Chandigarh News: मनीमाजरा की जर्जर सड़कों और बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी* को लेकर वार्ड नं. 5 की *पार्षद दर्शना रानी* ने पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के *प्रशासक गुलाब चंद कटारिया* को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रशासन और निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मांग की कि क्षेत्र की वर्षों से लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए।

खस्ताहाल सड़कों पर उठाए गंभीर सवाल

पार्षद दर्शना रानी ने कहा कि मनीमाजरा की कई प्रमुख सड़कें पिछले वर्षों से बदहाल पड़ी हैं, जिनकी मरम्मत के प्रस्ताव नगर निगम हाउस में स्वीकृत होने के बावजूद अधिकारियों की लापरवाही के चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। खासकर निम्नलिखित सड़कों की स्थिति बेहद चिंताजनक है
मोरी गेट से मेन बाजार
फ़न रिपब्लिक से पुलिस स्टेशन चौक
पुलिस स्टेशन चौक से रेलवे अंडरब्रिज
हाउसिंग बोर्ड लाइट पॉइंट से गोबिंदपुरा, ठाकुर द्वारा, शांति नगर होते हुए फौजी ढाबा, पिपलीवाला टाउन तक*
उन्होंने कहा कि इन सड़कों की मरम्मत में देरी से स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
तीन अन्य बड़ी समस्याएं भी उठाईं
ज्ञापन के माध्यम से पार्षद दर्शना रानी ने तीन अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी प्रशासक से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की:
*1. एनओसी  का संकट – वर्षों से नगर निगम एनओसी जारी नहीं कर रहा, जिससे लोग अपनी पुश्तैनी संपत्तियों को अपने नाम नहीं करवा पा रहे और उन्हें कानूनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
*2. मल्टी-लेवल पार्किंग की मांग – मनीमाजरा में बढ़ती वाहनों की संख्या और पार्किंग की समस्या को देखते हुए बहु-स्तरीय पार्किंग निर्माण की आवश्यकता है।
*3. सीवरेज कनेक्शन की समस्या – कई इलाकों में नए सीवरेज कनेक्शन जारी नहीं किए जा रहे, जिससे जनता को जलभराव और गंदगी की समस्या झेलनी पड़ रही है।

कांग्रेस ने नगर निगम प्रशासन को घेरा

इस मुद्दे पर चंडीगढ़ *कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लो* ने प्रशासन की निष्क्रियता पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “नगर निगम पूरे मनीमाजरा की समस्याओं को जानबूझकर नजरअंदाज कर रहा है। *टूटी सड़कों, एनओसी संकट, सीवरेज कनेक्शन और पार्किंग जैसी मूलभूत सुविधाओं की घोर अनदेखी हो रही है। क्या सरकार तब जागेगी जब जनता सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी
ब्लॉक अध्यक्ष संजीव गाबा ने कहा मनीमाजरा की जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है लेकिन निगम ओर प्रशासन मौन है

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का फूटा गुस्सा

माड़ी वाला टाउन मनीमाजरा *रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान वरिंद्र शर्मा बॉबी*ने एनओसी न जारी होने और नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “मनीमाजरा में #नगर निगम के उपकार्यालय में अधिकारी बैठते* ही नहीं! सुपरिंटेंडेंट स्तर से ऊपर का कोई अधिकारी यहां काम करने नहीं आता। अगर अधिकारी ही नहीं बैठेंगे, तो जनता की समस्याओं का हल कैसे निकलेगा?”
*मनीमजरा की जनता अब प्रशासन की ठोस कार्रवाई का इंतजार कर रही है। सवाल यह है कि क्या प्रशासक गुलाब चंद कटारिया इन गंभीर समस्याओं पर जल्द कोई निर्णय लेंगे*