Chandigarh News : हमारी सरकार में भ्रष्टाचार बिलकुल भी नही किया जाएगा सहन : कुलजीत सिंह रंधावा

0
73
Chandigarh Local News

Chandigarh News, जीरकपुर : नगर परिषद जीरकपुर में विकास के नाम सरकार को बड़े स्तर पर चुना लगाया जा रहा है। विकास के नाम पर नई टाइल्स लगाने के चलते पुरानी टाइल्स को खुर्द बुर्द किया जा रहा है। जब अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कार्रवाई करने की बजाए जुर्माना लगाकर छोड़ने की बात कही जा रही है। बता दें के लोहगढ़ क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 में नगर परिषद द्वारा नई टाइल्स लगाने के लिए विश्वकर्मा मंदिर से लेकर सकाईनेट एंकलेव सोसायटी तक 23 लाख 90 हजार रूपये का टेंडर लगाया गया है। जिस के चलते पुरानी टाइल्स को उखाड़ कर नई टाइल्स लगाई जा रही है। इस काम को चिराग नामक ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है।

जिसके द्वारा पुरानी टाइल्स को ट्राली में भरकर नगर परिषद के डंपिंग ग्राउंड पर भेजने की बजाए वीआईपी रोड पर स्थित सवित्री एंकलेव नामक सोसायटी में दो अगल अलग जगहों पर गिराई जा रही है। इस से भी हैरान करने वाली बात यह है के जब इस सबंध में नगर परिषद के जेई सवनीत सिंह से बात की तो पहले उन्होंने कहा के पुरानी टाइल्स नगर परिषद के डंपिंग ग्राउंड पर गिराई जा रही हैं। लेकिन जब उनकी लोहगढ़ से वीआईपी रोड पर ले जाइ जा रही ट्राली की वीडियो दिखाई गई तो उन्होंने बड़े आराम से बोल दिया के यदि ऐसा है तो उनसे जुर्माना भरवा लिया जाएगा।

चोरी करने के बाद जुर्माना भरवा देना कोई हल्ल नही बल्कि ऐसे भ्र्ष्ट लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए टेंडर केंसिल कर उनका लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए। वहीं इस सबंध में वार्ड पार्षद तेजिंदर सिद्धू से बात की गई तो उन्होंने कहा हमें इस बारे में कुछ नहीं पता जो भी काम किया जा रहा है, वह नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा अलॉट किए टेंडर के मुताबिक ही करवाया जा रहा है। हम तो केवल काम देख रहे हैं। इस दौरान पड़ताल में पाया गया के चार से पांच ट्रालियां लोहगढ़ क्षेत्र से अन्य जगहों पर पहुंचाई गई है। जिसका वीडियो रिकार्डिंग भी की गई है। इसके इलावा स्थानीय लोगों ने कहा के विकास के नाम पर किए जा रहे कार्य में यदि भ्र्ष्टाचार हो रहा है तो वह सरकार व उच्च अधिकारियों को इस खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।