Chandigarh News, पंचकूला/:- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के जिला में कार्यभार संभालने के बाद कार्यप्रणाली में सुधार हेतु कई जरूरी फैसले लिए है। पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारियों को अपने स्तर पर थाना में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सामुदायिक संपर्क समुह बनाने के निर्देश दिए है जिससे पुलिस और जनता के बीच फासला कम हो सकेगा और आमजन खुलकर अपनी बात या शिकायत पुलिस के सामने ऱख सकेंगे और इससे पुलिस और जनता के बीच रिश्ते मधुर होंगे और कार्यप्रणाली में भी सुधार आयेगा। इसके अंतर्गत सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों से जुड सकेंगे और इसी समन्वय के आधार पर ही अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि प्रोएक्टिव या सक्रिय पुलिसिंग के लिए यह आवश्यक है कि जनता को अपने साथ मिलाकर अपराधियों या असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा जाए। विभिन्न अपराध जैसे नशीली दवाओं का बढ़ता प्रयोग, साइबर अपराध, शराब व अवैध खनन का गोरखधंधा तथा महिलाओं के विरुद्ध अपराधों से निपटने व नियंत्रण करने के लिए यह एक बहुत ही कारगर तरीका है।
इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा हैं कि वह ‘‘हरियाणा उदय कार्यक्रम पुलिस की पाठशाला’’ के माध्यम से छात्राओं/महिलाओं/शिक्षको को डायल 112 एप्प, ट्रिप मॉनिटरिंग सर्विस व यातायात के नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करें। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला विरूद्ध अपराधों की रोकथाम, महिला सुरक्षा सुनिश्चित करके डायल 112 एप्प, ट्रिप मॉनिटरिंग सर्विस, साईबर अपराध व यातायात के नियमों की विशेष जानकारी देना हैं जिससे गाँवों व कस्बों से आने वाली छात्राओं/कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके व आमजन को यातायात के नियमों और साईबर अपराधों की जानकारी देकर उन्हें जागृत किया जा सके।
*पुलिस कमिश्नर ने की आमजन से सहयोग की अपील*
इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस प्रशासन पर पूरे जिले की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है लेकिन सुरक्षा हो या फिर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना, एक दूसरे के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है। इसलिए जनता और पुलिस का में तालमेल बनाना अति आवश्यक है। समाज में महिलाओं को लेकर अनेक घटनाएं घटित होती है, जिनको लेकर पुलिस को आम आदमी के सहयोग की आवश्यकता है। पूरे क्षेत्र में कोई भी अपराध और घटना होती है तो उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें। आप पुलिस का सहयोग करेंगे और पुलिस का सहयोग लेंगे भी। पुलिस विभाग अनेक ¨बदुओं पर कार्य करती है, जिनमें आम जनता का कल्याण हो। लेकिन कार्य में व्यस्तता के कारण पुलिस और जनता के बीच दूरी बढ़ जाती है इसी झिझक को दूर करने के लिए पुलिस और जनता के बीच सम्मेलन करने बहुत जरूरी है, ताकि जनता के मन से पुलिस के प्रति डर निकल सके ओर वे अपनी शिकायत बिना डर के पुलिस तक लेकर आ सके।