Chandigarh News: कांग्रेस नेता कृष्ण लाल को अंबाला मेयर पद की कांग्रेस उम्मीदवार अमीषा चावला का समन्वयक नियुक्त किया

0
140
Chandigarh News

Chandigarh News: चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता कृष्ण लाल को अंबाला शहर से कांग्रेस की मेयर पद की प्रत्याशी अमीषा चावला का समन्वयक नियुक्त किया है। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के तहत श्री कृष्ण लाल को चुनाव प्रचार की रणनीति तैयार करने, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करने और मतदाताओं तक कांग्रेस की नीतियों एवं विजन को प्रभावी रूप से पहुंचाने का कार्य सौंपा गया है।

नियुक्ति के बाद कृष्ण लाल तुरंत अंबाला शहर पहुंचे और वहां जनता से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने लोगों को कांग्रेस की नीतियों और विकास कार्यों की जानकारी दी तथा आगामी चुनाव में पार्टी को समर्थन देने का आग्रह किया।