Chandigarh News: चंडीगढ़ कांग्रेस द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री एच.एस. लक्की जी के नेतृत्व में कांग्रेस भवन, सेक्टर 35 से ईडी कार्यालय की ओर कूच कर जोरदार प्रदर्शन किया गया। हालांकि कुछ दूरी पर ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोक दिया प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार और उसकी एजेंसियों ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग के दुरुपयोग के खिलाफ आवाज़ बुलंद की गई।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी जी, ईडी-सीबीआई-आईटी का दुरुपयोग करना बंद करो*”, *ना डरेंगे, ना झुकेंगे, मुकाबला डटकर करेंगे। जैसे नारे लगाए गए। प्रदर्शन का उद्देश्य नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेताओं को फंसाने की साजिश के खिलाफ जन आक्रोश प्रकट करना था।लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं के विरुद्ध ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल की गई है, जिसे राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से प्रेरित बताया गया। राजीव गांधी भवन, सेक्टर 35 सी में एकत्र होकर कार्यकर्ताओं ने इस कार्रवाई की निंदा की।
*इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री एच.एस. लक्की द्वारा कहा गया कि देश की संवैधानिक संस्थाओं  ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग को न्याय देने की बजाय केंद्र सरकार के इशारों पर काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। नेशनल हेराल्ड केस में दाखिल चार्जशीट को फर्जी करार देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को जानबूझकर परेशान करने की मंशा से यह कदम उठाया गया है।
*उन्होंने कहा कि अहमदाबाद अधिवेशन में श्री राहुल गांधी द्वारा दिए गए आह्वान से घबराकर केंद्र की मोदी सरकार ने कांग्रेस को निशाना बनाने के लिए ईडी को आगे कर दिया है, लेकिन कांग्रेस इस दबाव को कभी स्वीकार नहीं करेगी और डटकर मुकाबला करेगी। इस दौरान चंडीगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुरजीत ढिल्लो ने कहा कि देश में जिस तरह से राजनीतिक विरोधियों को टारगेट किया जा रहा है, वह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।
उन्होंने कहा, “केंद्र की मोदी सरकार सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों को विपक्ष को दबाने के हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी जैसे नेताओं पर झूठे केस बनाकर कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। लेकिन देश की जनता अब सब समझने लगी है।
उन्होंने आगे कहा, हम कार्यकर्ता कांग्रेस नेतृत्व के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं और चाहे जितना भी दमन हो, हम न डरेंगे, न झुकेंगे। मोदी सरकार जितना दबाव बनाएगी, कांग्रेस उतनी ही ताकत से मैदान में उतरेगी।यह लड़ाई सिर्फ कांग्रेस की नहीं, देश के लोकतंत्र को बचाने की है।