Chandigarh News: डेराबस्सी में यूपी से बद्दी के लिए चलती दो बस मालिकों का टकरा एक बस मालिक के कंडक्टर को भुगतना पड़ा । भाऊ बस सर्विस की बस पर तैनात कंडक्टर को डेराबस्सी हाईवे पर स्थित दफ्तर पर घेर लिया जब वह जान बचाने के लिए पास में वेल्डिंग की दुकान में घुसा तो एक दर्जन के करीब हमलावरों ने उसे वही पीटना शुरू कर दिया। कंडक्टर गुरजीत सिंह पुत्र समता सिंह वासी भगवास डेराबस्सी को तब तक पीटा जब तक वह लहू लोहान होकर बेहोश ना हो गया। बाद में लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर गांव शेखन माजरा निवासी जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा, गुरप्रीत सिंह बस मालिक, गुरजंट सिंह उर्फ बिल्ला, गांव कराला निवासी प्रीत, राहुल कुमार, खिजरगढ़ कनोड के निवासी निखिल कुमार, शिवा, जग्गी और 3 -4 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस 115(2), 126(2), 191(3), 190, 296, 351(2), 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
मामले की जानकारी देने वाले पीड़ित गुरजीत सिंह ने बताया कि वह बनूड़ निवासी हीरा सिंह की भाऊ ट्रांसपोर्ट की बस पर कंडक्टर का काम करता है। जिसका दफ्तर अंबाला रोड डेराबस्सी में फ्लाईओवर के पास है। पिछले शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे वह अपने दफ्तर के पास खड़ा था तभी एक एक्सयूवी गाड़ी आई जिसमें से 8-10 युवा लड़के हाथों में लाठी, पाइप, रॉड आदि घातक हथियार लेकर उतारे और गाली देते हुए उसे मारने के लिए आए, इनमें से क्यों को पहचान लिया था । उनके डर से वह जान बचाकर भागा और दफ्तर के पास स्थित वेल्डिंग की दुकान में घुस गया, तभी उक्त लोगों ने आकर उसे वेल्डिंग की दुकान में घेर लिया और उस पर हमला कर दिया।
जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी ने उसके सिर पर लोहे की रॉड मारी जिससे वह लहूलुहान हो गया और बेहोश हो गया। लोगों के जुटने पर उक्त आरोपी हथियार सहित फरार हो गए। बाद में मालिक हीरा सिंह ने उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल डेराबस्सी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे सरकारी अस्पताल सैक्टर 32 चंडीगढ़ रेफर कर दिया। हमले के दौरान उनके सिर में 18 टांके लगे और एक बाजू टूट गया। मामले के जांच अधिकारी एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।