Chandigarh News: शनिवार को जीरकपुर थाने व बलटाना चौकी में एसएसपी मोहाली के आदेशों पर राहत कैंप आयोजित किया गया जिस में डीएसपी जीरकपुर द्वारा करीब 120 शिकायतों का निपटारा किया गया। यह राहत कैंप जिला मोहाली के आदेशों पर पुरे जिले में लगाए गए थे।
इस कैंप के तहत डीएसपी जीरकपुर जसपिंदर सिंह गिल द्वारा जीरकपुर सब डिवीजन के अधीन आने वाले जीरकपुर थाना, ढकोली थाना और बलटाना चौंकी में कैंप लगाकर शिकायतों का निपटारा किया। इस सबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी जसपिंदर गिल ने बताया कि जीरकपुर सब डिवीजन में 120 के करीब उन शिकायतों का निपटारा किया गया जो कि एसएसपी मोहाली द्वारा मार्क करके जीरकपुर सब डिवीजन के थानों में भेजी गई थी।
डीएसपी गिल ने बताया कि करीब 70 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा इस कैंप में कर दिया गया है। डीएसपी गिल ने बताया कि पुलिस द्वारा समय-समय पर इस तरह के राहत कैंप आगे भी लगाए जाएंगे ताकि लोगों की समस्या का हाल प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द किया जा सके।
राहत कैंप का आयोजन थाना जीरकपुर थाना, थाना ढकोली, बालटाना चौकी में किया गया जहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपने शिकायतों का निपटारा करवाया। लोगों ने मांग की के ऐसे कैंप आगे भी लगते रहने चाहिए।