Chandigarh News: मॉर्डन काम्प्लेक्स में हुआ साउंड प्रूफ़ हाल वाले सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन

0
107

मनीमाजरा (राहुल सहदेव ): मनीमाजरा सेक्टर 13 मॉडल हाउसिंग कांप्लेक्स एवं डुप्लेक्स के स्थानीय लोगोंकी कई वर्षों पुरा नी मांग पूरी करते हुए पूर्व मेयर वा स्थानीय पार्षद सरबजीत कौरढिल्लो ने बुधवार को सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन करने के बाद लोगों को समर्पितकर दिया है । इस सामुदायिक केंद्र पर लगभग 35 लाख रुपय खर्चा आया है ।

साउंड प्रूफ़ बनाया है हाल

बताया गया है कि इस समुदाय के अंदर का हाल पूर्ण रूप से साउंड प्रूफ़ बनाया गया है ताकि अंदर की आवाज़ बाहर ना जा सके । दरअसल विवाह शादियों के दिनों में यहां पर स्थानीय लोगों द्वारा डीजे बजाने के कारण डी जे की आवाजें बाहर जाती थी । जिस कारण स्थानीय निवासियों के बहुत हीपरेशानी होती है । इसलिए अब कम्युनिटी सेंटर के साउंड प्रूफ होने की वजह सेस्थानीय निवासियों को एक बहुत बड़ी राहत मिलेगी और अंदर की आवाज़ बाहर नहीं जाएगी।

इस मौके पर डुप्लेक्स संगठन के अध्यक्ष के एल अग्रवाल ,आर डी एस साहनी,कैटिगरी 2 के अध्यक्ष गुरिंदर बराड़, सुखविंदर सुखी जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंहसैनी मंडल अध्यक्ष मनदीप टिवाना ,महिला मोर्चा अध्यक्ष संदीप कौर, खुशपालमंगा, मनजीत बोबी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की ओर से एस ई धर्मेंद्र शर्मा, एक्शन अंकुर बंसल, एमओएच से गुरमीत सिंह एसडीओ अखिल धीमान, जे ई अंकित व्यास, सुपरवाइजर सोहन सिंह के अलावा कई लोग उपस्थित रहे औरसभी ने अपनी पार्षद का इस कार्य को करवाने के लिए आभार व्यक्त किया औरइस मौके पर सर्वजीत कौर ढिल्लो ने कहा कि जो जो वादे हमने अपने लोगों सेकिए थे वह सब हम एक-एक करके पूरे कर रहे हैं और आने वाले दिनों में भीस्थानीय लोगों के एवं कारपोरेशन के सहयोग से जो भी काम है कोई काम रुकनेनहीं दिया जाएगा और हम सभी एक दूसरे के सहयोग से अपने वार्ड को शहर कानंबर वन वार्ड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।