- अभियान का उद्देश्य फर्नीचर मार्केट को स्वच्छ और सुंदर बनाना
(Chandigarh News) मेजर अली। जीरकपुर : स्वच्छता ही सेवा है” के उद्देश्य से फर्नीचर मार्केट बलटाना में मंगलवार सुबह 10 बजे से स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान एमसी कमेटी और फर्नीचर मार्केट के सौजन्य से आयोजित किया गया।
इस सफाई अभियान में समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और इस मुहिम को समर्थन प्रदान किया। उपस्थित प्रमुख व्यक्तित्वों में वरुण कंसल, पारवीन गर्ग, नरेश गर्ग, विकास गोयल, विकास सिंगला, सुमित सिंघल, पर्दीप कुमार, संजय गुलाटी, संदीप, त्रिलोकचंद , लक्षय गोयल, और तुषार सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे। साथ ही, एमसी जिरकपुर से इंस्पेक्टर राम गोपाल जी, मनमंदर सिंह , स्वच्छ भारत मिशन के सदस्य, और राकेश (सुपरवाइजर) ने भी अपनी उपस्थिति से इस अभियान को प्रेरित किया।
इस अभियान का उद्देश्य फर्नीचर मार्केट बलटाना को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि स्वच्छता को प्राथमिकता देकर समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया जाएगा। “स्वच्छता अपनाएं, स्वस्थ समाज बनाएं” के नारों के साथ इस अभियान को फर्नीचर मार्केट के दुकानदारों व अन्य लोगों से भरपूर सहयोग मिला।
आयोजन को सफल बनाने के लिए एमसी कमेटी और फर्नीचर मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन का विशेष आभार प्रकट किया गया।
Rewari News : समाज में स्वयंसेवकों की भूमिका का समझाया महत्व