Chandigarh News: डेराबस्सी में गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित गुरुद्वारा दिहाती सिंह सभा की ओर से नगर कीर्तन निकाला गया। पांच प्यारों की अगुवाई में निकले नगर कीर्तन में गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की भव्य पालकी सजी हुई थी। नगर कीर्तन गुरुद्वारा दिहाती सिंह सभा से शुरू होकर शक्ति नगर, तहसील रोड, गुरुद्वारा श्री अंगद देव साहिब और गुरुद्वारा पहाड़ी गेट से होते हुए गुरुद्वारा दिहाती सिंह सभा में समाप्त हुआ।
पालकी साहिब के आगे महिलाएं, बच्चे और युवा सफाई कर रहे थे। युवाओं द्वारा गतके के जौहर दिखाए गए, जिसमें शहर से बड़ी संख्या में संगतों ने भाग लिया। नगर कीर्तन के दौरान शहर के विभिन्न वार्डों से आयी संगत के लिए चाय, खीर, सूप, प्रसाद के अलावा विभिन्न प्रकार के लंगर की व्यवस्था की गयी थी। श्रद्धालुओं ने सतनाम वाहेगुरु के नाम का जाप किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने सभी शहरवासियों एवं श्रद्धालुओं को बधाई एवं धन्यवाद दिया।