Chandigarh News : अलमारी गिरने से बच्चे की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

0
402
Child dies due to falling of cupboard, family members cry badly
पर्व सैनी

(Chandigarh News) मेजर अली। डेराबस्सी : नगर काउंसिल डेराबस्सी के अंतर्गत आते दादपुरा मोहल्ले में 2 साल के बच्चे के ऊपर अलमारी गिरने से दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सौरभ सैनी पुरानी अनाज मंडी रोड पर बिजली के सामान की दुकान चलाता है और निकटवर्ती दादपुरा मोहल्ले में अपने परिवार के साथ रहता है।

उनका 2 साल का बेटा पर्व सैनी घर पर खेल रहा था, तभी अचानक अलमारी उसके ऊपर गिर गई। जिससे बच्चा घायल हो गया। घायल बच्चे को सिविल अस्पताल डेराबस्सी ले जाया गया, जहां से उसे सेक्टर-32 अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही दादपुरा मोहल्ले का माहौल गमगीन हो गया. हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

Chandigarh News : 17 लाख रुपए खर्च कर सुचारू रूप से चलाया जाएगा नगर कौंसिल दफ्तर का फायर सेफ्टी सिस्टम