Chandigarh News: पंचकूला । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 16 दिसंबर को माता मनसा देवी गौधाम में पक्षियों के रैन बसेरा का शुभारंभ करेंगे। महापौर एवं पंचकूला गौशाला ट्रस्ट के प्रधान कुलभूषण गोयल ने बताया कि रतनलाल कटारिया सेवा ट्रस्ट की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रतनलाल कटारिया के 73वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर, आंख जांच एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 16 दिसंबर को सुबह 10 बजे माता मनसा देवी गौशाला में में किया जा रहा है। इस शिविर का भी मुख्यमंत्री शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया द्वारा किया जा रहा है।
कुलभूषण गोयल ने बताया कि बदलते मौसम व प्रदूषण से पक्षियों के जीवन पर संकट खड़ा हो रहा है। इस संकट से पक्षियों को बचाने के लिए माता मनसा देवी गौधाम में पंचकूला गौशाला ट्रस्ट की ओर से पक्षियों के लिए आशियाना का निर्माण किया गया है। परिंदों के लिए जो आशियाना बनाया जा रहा है, वह एक बहुमंजिला टावर की तरह दिखने लगा है। 6 मंजिल बनकर तैयार हो चुकी है। यह आशियाना परिंदों के लिए वरदान साबित होगा। पक्षियों के लिए सुंदर घर बनकर तैयार हो चुका है, जहां पक्षियों को ठिकाना और दाना-पानी भी भी मिलेगा।
कुलभूषण गोयल ने बताया कि जब हम गुजरात गए थे, तब पक्षी घर वहां देखा था। हमने तब ठाना था कि पंचकूला गौशाला ट्रस्ट की ओर से माता मनसा देवी गौधाम में निर्माण करवाया जाएगा। कुलभूषण गोयल ने बताया कि जीव-जंतु, पशु-पक्षियों की रक्षा और उनका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। इसी को देखते हुए ट्रस्ट ने 52 फीट ऊंचा पक्षी टावर बनवाने का निर्णय किया है। इसे गुजरात के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है, जिस पर 7-8 लाख रुपये की लागत आई है। पक्षियों को ठंडी, गर्मी, बरसात और धूलभरी आंधियों के कहर से बचाया जा सकेगा, यह सब ध्यान में रखकर टावर बनवाया है।
कंक्रीट से बने टावर को तापमान के उतार-चढ़ाव से बचाया जा सके, इसके लिए ख़ास तरह के मेटेरियल का इस्तेमाल किया है, ताकि घोंसलों के अंदर का तापमान सही रहे। पक्षियों के लिए बनाए टावर की कुल ऊंचाई 52 फीट है। यह 6 मंजिला है, इसमें लगभग 650 पक्के घोंसले हैं। हर घोंसले में 4 से 5 पक्षी आसानी से रह सकेंगे। इस तरह तकरीबन 2500 पक्षियों के लिए यह शानदार आशियाना बना है। टावर के सब से ऊपरी भाग में एक मयूर बनाएं हैं, ताकि पक्षी घोंसलों की तरफ़ आकर्षित हों। इनके लिए दाना की व्यवस्था भी ट्रस्ट करेगा।
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी का हर डांस वीडियो खास होता है।…
प्रधानमंत्री ने किया महाकुंभ, संविधान व गणतंत्र दिवस का जिक्र (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री…
सप्ताह के हर सोमवार को जनता की समस्या सुनते है अनिल विज Ambala News (आज…
Haryana News: हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से…
कहा- मुख्यमंत्री बनने की हसरत में हरियाणा में कांग्रेस हारी सीएम बनने के लिए जीतना…
शाम 5 बजे तक चलेंगी वोटिंग वोटिंग के बाद आएंगे नतीजे Haryana Sikh Gurdwara Management…