Chandigarh News : स्कूलों में अव्यवस्था, दाखिले के लिए अभिभावक परेशान — कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन*

0
220
Chaos in schools, parents worried about admissions - Congress delegation submits memorandum
(Chandigarh News) चंडीगढ़। आज समाज चण्डीगढ़ सैक्टर 13 के मनीमजरा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में व्याप्त अव्यवस्थाओं, शिक्षा की गिरती गुणवत्ता और अंग्रेजी माध्यम कक्षाओं की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को स्कूल शिक्षा निदेशक  हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़, से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधिमंडल में पार्षद दर्शना रानी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह ढिल्लो, और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव गाबा शामिल थे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि क्षेत्र के अभिभावक बच्चों के दाखिले को लेकर भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। स्कूलों में यह कहकर लौटाया जा रहा है कि सभी सीटें भर चुकी हैं। कई अभिभावक लगातार स्कूलों के चक्कर काट रहे हैं, परंतु उन्हें कोई समाधान नहीं मिल रहा। यह स्थिति प्रशासन की लापरवाही और शिक्षा के अधिकार का घोर उल्लंघन है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि मनीमजरा के अधिकांश सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहद कमजोर है, जिस कारण अभिभावक केवल एक स्कूल — मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के पास स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल — में ही बच्चों को दाखिला दिलाना चाहते हैं, जिससे उस स्कूल पर अत्यधिक बोझ बढ़ गया है।
इसके अलावा, पिपली वाला टाउन स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंग्रेजी माध्यम कक्षाएं शुरू करने की मांग को भी प्रमुखता से उठाया गया। नेताओं ने कहा कि वर्तमान में यह स्कूल केवल हिंदी माध्यम में संचालित है, जबकि क्षेत्र के लोगों की मांग है कि बच्चों को आगे के अवसरों के लिए अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा उपलब्ध कराई जाए।कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी जनता के साथ मिलकर आंदोलन शुरू करेगी। यह ज्ञापन शिक्षा सचिव सुश्री प्रेरणा पुरी, आईएएस तथा निदेशक उच्च शिक्षा  रुबिंदरजीत सिंह बराड़, को भी सौंपा गया।