Chandigarh News: चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग ने महाकुंभ 2025 के लिए 23.01.2025 से 26.02.2025 तक आईएसबीटी-17 में, चंडीगढ़ से प्रयागराज तक की बस सेवा शुरू की दिप्रवा लाकड़ा, सचिव वित्त और सचिव परिवहन, चंडीगढ़ प्रशासन ने महाकुंभ मेले को जाने वाली सीटीयू बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर श्री प्रद्युम्न सिंह, निदेशक परिवहन-सह-मंडल प्रबंधक, सीटीयू और चंडीगढ़ प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक प्रतिष्ठित आध्यात्मिक मेला महाकुंभ मेला चल रहा है और यह 26 फरवरी, 2025 तक चलेगा।
इसलिए, चंडीगढ़ शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों के भक्तों की सुविधा के लिए, सीटीयू ने आईएसबीटी-17, काउंटर नं 26 से महाकुंभ के लिए बस यात्रा सुविधा शुरू की। यह बस चंडीगढ़ से दिल्ली, सिकंदराबाद और कानपुर होते हुए प्रयागराज तक जाएगी। उक्त बस सेवा निम्नलिखित विवरणों के अनुसार चलेगीःबस सेवाः आईएसबीटी-17, चंडीगढ़ से प्रयागराज वाया दिल्ली, सिकंदराबाद, कानपुर (कुंभ मेला)
बस सेवा प्रकारः एचवीएसी (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग रहे गी)