Chandigarh News: चंडीगढ़ निवासियों को बारिश से मिली राहत, जलभराव के कारण हुई परेशानी

0
142

चंडीगढ़ (आज समाज): चंडीगढ़ में बारिश के कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। लेकिनवही कई जगह पर जलभराव के कारण इधर-उधर जाने वाले लोगों को परेशानीका सामना करना पड़ ।इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से एडवाइजरी भीजारी की गई थी ।चंडीगढ़ पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार सेक्टर 27/ 28 लाइट प्वाइंट, सेक्टर 36 लाइट प्वाइंट, सेक्टर 20/21 लेबर चौक, किसान भवनचौक और पिकाडली चौक पर जलभराव हो रखा है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों कोइन इलाकों में न आने की सलाह दी थी । वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्रीसेल्सियस दर्ज किया गया था।

22 जुलाई के बाद होगी अच्छा बारिश

22 जुलाई के बाद अच्छी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। 18 जुलाई कोहल्की बारिश हो सकती हैं। लेकिन गर्मी और उमस से राहत वाली बारिश के लिएअभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

शहर में मानसून मौजूद, लेकिन बारिश नहीं

मौसम विभाग के अनुसार, शहर में मानसून पूरी तरह से मौजूद है, क्योंकि दिन औररात के समय में जो उमस हो रही है, वह मानसून की मौजूदगी का संकेत है।फिलहाल बारिश नहीं हो रही है। लेकिन आगे बारिश होने की अच्छी संभावना है।हालांकि अगले कुछ दिनों में भीषण बारिश की उम्मीद कम है।

तीन-चार दिन बाद अच्छी बारिश के संकेत हैं। अगले चार-पांच दिन अधिकतमतापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 28 डिग्रीसेल्सियस के बीच में रहेगा।