Chandigarh News: चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर रामरतन को एसएसपी द्वारा सस्पेंड कर लाइन बैंक भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर राम रतन फिलहाल स्पेशल सिक्योरिटी में तैनात थे। सूत्रों के मुताबिक इंस्पेक्टर रामरतन  पर एक्साइज एक्ट के केस मे लैक ऑफ़ सुपर सुपरविज़न के मामले में सस्पेंड किया गया है।
उसी रिपोर्ट में कहा गया था कि रामरतन ने एसएचओ के पद पर रहते हुए केस मे गंभीर लापरवाही बरती थी। इसी के बाद एसएसपी द्वारा रामरत्न को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि रामरतन के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैंऔर इसकी जांच का जिम्मा डीएसपी वेंकटेश को दिया गया है।
इससे पहले भी रामरतन पर संगीन केस के एविडेन्स को खुर्द पुर्द करने के आरोप सीबीआई लगा चुकी है। इस केस मे रामरत्न और अन्य कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी हो रखी है। हालांकि इस मामले में। किसी भी तरह की कार्रवाई करने पर पहले से ही हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है हाईकोर्ट मे इस मामले को लेकर सुनवाई अभी जारी है।