Chandigarh News: चंडीगढ़ पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार करने के अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। चंडीगढ़ पुलिस ने चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर के निर्देश पर पीओ और समन स्टाफ की टीम ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह अपराधी लंबे समय से कानून से बच रहे थे और विभिन्न मामलों में न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए थे।
चंडीगढ़ पुलिस द्वारा बताया गया है कि एफआईआर संख्या 244/2017 (धारा 473, 411 आईपीसी) थाना मलोया के तहत दिनेश निवासी दीनारपुर, जिला अंबाला को गिरफ्तार किया गया है। एफआईआर संख्या 55/2019 (धारा 68(|)बी पीपी एक्ट) थाना-26 चंडीगढ़ के तहत विजय कुमार निवासी आज़ाद नगर, धुरी, जिला संगरूर को गिरफ्तार किया गया है। माननीय अदालत के आदेश पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
दो मामलों में भगोड़ा घोषित अजुन झा, निवासी पिपली वाला टाउन, मनीमाजरा को एफआईआर संख्या 26/2022 (धारा 379, 41 1, 427, 419 आईपीसी) थाना-19 और एफआईआर संख्या 08/2019 (धारा 379, 411 आईपीसी) थाना-17 के तहत गिरफ्तार किया गया है। सुरंर कुमार उर्फ आडवाणी निवासी खेरी बुरा, जिला दादरी, हरियाणा को एफआईआर संख्या 140|2011 (धारा 379, 411 आईपीसी) थाना-17 के तहत गिरफ्तार किया गया।  मामला दर्ज। शाम सिंह राणा निवासी पार्वती एन्क्लेव, बलटाना, मोहाली को केस एनएसीटी।|279/|2023 के तहत गिरफ्तार। सभी आरोपियों को न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित कर दिया गया था और सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।