आज समाज डिजिटल, Chandigarh News:
चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर सिंघु बॉर्डर जैसे हालात बनने लगे हैं। अपनी मांगों के समर्थन में किसानों ने यहां डटना शुरू कर दिया है। मंगलवार को किसानों ने चंडीगढ़ की ओर कूच किया। सीमा पर रोकने के बाद किसान चंडीगढ़-मोहाली सीमा के पास धरने पर बैठ गए है।
मैं किसान का बेटा समझता हूं समस्या: मान
किसान 10 जून से धान की बुवाई, गेहूं की फसल पर बोनस देने और अन्य मांगों को लेकर पंजाब सरकार पर दबाव बनाने के लिए राजधानी की तरफ निकले थे। इसी बीच भगवंत मान ने कहा कि वह किसानों की समस्याओं को समझते हैं। मान ने कहा था कि मैं एक किसान का बेटा हूं मुझे पता है कि यह कैसे हो सकता है। 18 और 10 जून में क्या अंतर है। साथ ही उन्होंने राज्य के किसानों के आंदोलन को अनुचित और अवांछनीय बताया है।
तकराव नहीं मुद्दों का समाधान चाहिए
एक किसान नेता ने कहा कि वे राज्य सरकार के साथ कोई टकराव नहीं चाहते हैं, लेकिन अगर उनके मुद्दों का समाधान नहीं हुआ तो उन्हें अवरोधकों को तोड़ना पड़ेगा और फिर चंडीगढ़ की ओर बढ़ना होगा।
वहीं केंद्र शासित प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर कई किसान संगठनों के अनिश्चितकालीन प्रदर्शन के आह्वान के मद्देनजर चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
चंडीगढ़ में प्रवेश रोकने की पूरी तैयारी
किसानों को चंडीगढ़ में प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस ने अवरोधक लगाने के साथ-साथ पानी की बौछार छोड़ने के लिए वाहन तैनात किए हैं। चंडीगढ़ पुलिस ने भी इसी तरह के सुरक्षा इंतजाम किए हैं। कई किसान संगठनों ने केंद्र द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर एक वर्ष के लंबे आंदोलन की तर्ज पर चंडीगढ़ में अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का आह्वान किया है।
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े