Chandigarh News: चंडीगढ़ की मेयर का युवाओं को संदेश वैलेंटाइन डे नहीं शहीदों का बलिदान दिवस मनाया

0
68
Chandigarh News
Screenshot

Chandigarh News: चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला ने युवाओं से पश्चिमी संस्कृति की बजाय वीर शहीदों के बलिदान को याद रखने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे की जगह शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। छह साल पहले इसी दिन पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 42 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे।

मेयर ने कहा कि हर घर में एक दीया या कैंडल जलाकर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर वैलेंटाइन डे को प्रेम का प्रतीक माना जाता है, तो हमें अपने सैनिकों से प्रेम करना चाहिए, जो देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से भी नहीं हिचकते।

इस अवसर पर ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन, पंजाब यूनिवर्सिटी की एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-24 और चंडीगढ़ व्यापार मंडल ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि अनिल वोहरा, रजत मल्होत्रा, पीएस सोढ़ी, एनसीसी गर्ल्स इंचार्ज डॉ. श्वेता राणा और सेंटर फॉर सोशल वर्क की चेयरपर्सन प्रो. मोनिका सहित कई गणमान्य लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।