Chandigarh News: चंडीगढ़ लॉन टेनिस टीम ने रचा इतिहास

0
52
Chandigarh News
Chandigarh News: चंडीगढ़ लॉन टेनिस टीम ने 15 से 21 दिसंबर, 2024 तक जयपुर में आयोजित अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया। टीम की उल्लेखनीय उपलब्धि फाइनल में दिल्ली पर रोमांचक जीत से चिह्नित थी। मिश्रित युगल वर्ग में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक फॉर वुमन सेक्टर 10 की मधु मान और पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स सेक्टर 11 के डॉ. राजेश दहिया ने स्वर्ण पदक जीता। सुश्री मधु मान का प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रहा क्योंकि उन्होंने युगल वर्ग में कर्नाटक को हराकर एक और स्वर्ण पदक जीता। खेल विभाग के शुभम ने ओपन डबल्स वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।टीम की उत्कृष्ट उपलब्धि पर खेल सचिव सह शिक्षा सचिव  प्रेरणा पुरी सहित रुबिंदरजीत सिंह बराड़, निदेशक उच्च और तकनीकी शिक्षा; सौरभ अरोड़ा, निदेशक खेल और डॉ. महेंद्र सिंह, संयुक्त निदेशक खेल, चंडीगढ़ प्रशासन ने बधाई दी।।