Chandigarh News: चंडीगढ़ चंडीगढ़ इलेक्ट्रीकल वर्कमैन यूनियन ने धूम धाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती मुख्य अभियंता सीबी ओझा मुख्य अतिथि तौर पर हुए शामिल हुएं आज इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के आवाहन पर बिजली कर्मियों ने सेक्टर 25 में धूम धाम से मनाया विश्वकर्मा जी का जन्म दिवस। इस मौके पर मुख्य अभियंता सीबी ओझा के इलावा  अधीक्षण विद्युत विभाग के रणजीत सिंह हीरा, कार्यकारी अभियंता  दिनेश टंडन, गुरप्रीत सिंह बैंस भी इस शुभ अवसर पर उपस्थित थे इस मौके पर  सी बी ओझा ने अपने संदेश में कहा कि से अवसर भाई चारक सांझ को बढ़ाते है। यूनियन के चेयरमैन  वरिंदर बिष्ट ,कोऑर्डिनेशन कमेटी के महासचिव राकेश कुमार, सुनील मालिक ,यशपाल शर्मा,सुखविंदर सिंह,अवतार सिंह आदि ने  मेहमानों का बुके देकर सम्मान भी किया।