Chandigarh News: बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ चंडीगढ़ कांग्रेस की भूख हड़ताल जारी

0
85
Chandigarh News
Chandigarh News: बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ चंडीगढ़ कांग्रेस का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। सात दिवसीय भूख हड़ताल के निर्णय के बाद गुरुवार को सेक्टर 22 में दूसरे दिन की भूख हड़ताल जारी रही। प्रदेश अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की के नेतृत्व में गुरुवार को राजीव मोदगिल( उपाध्यक्ष ) यादविंदर मेहता (महासचिव),अजय शर्मा (महासचिव), राजदीप सिद्धू (जिला अध्यक्ष), सोनिया जैसवाल (ज्वाइंट सेक्ट्री)और नवदीप सिंह( सचिव) मुख्य रूप में भूख हड़ताल पर बैठे।
अध्यक्ष लक्की ने कहा की चंडीगढ़ कांग्रेस का सड़क से सदन तक विरोध जारी है। बिजली विभाग के निजीकरण का केंद्र सरकार का तुगलकी फरमान हम लागू नहीं होने देंगे। शहर की जनता पर बहुत भारी बिजली बिलों का बोझ डलने जा रहा है। करोड़ों के फायदे में चल रहे इस विभाग को पूंजीपतियों की गुलाम केंद्र मोदी सरकार ओने पौने दामों में बेच रही है जो हम हरगिज नहीं होने देंगे। शास्त्री मार्किट के दुकानदार साथियों ने भूख हड़ताल में पहुंचकर अपना समर्थन भी दिया।