Chandigarh News: दिल्ली चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत की खुशी का असर चंडीगढ में साफ दिख रहा है। जिसे लेकर यहां शहर भर में भाजपा के नेता एक दूसरे को बधाई देते हुए दिख दिए । वहीं बडे़ नेता इस बारे में अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस जीत का जश्न मनाने के लिए कमलम् भाजपा मुख्यालय में एक कार्यक्रम किया गया है। जिसमें सभी पार्टी कार्यकर्ता और बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए ।
भाजपा मुख्यालय पहुंचे नेता
भजापा के अरुण सूद, हरप्रीत कौर बाबला (मेयर), संजय टंडन, जतिंदरपाल मल्होत्रा, धीरेंद्र ताहिल, कैलाश जैन, प्रवक्ता नरेश अरोड़ा जश्न मनाने के लिए कार्यक्रम में शामिल हुए ।
पार्टी प्रवक्ता नरेश अरोड़ा का कहना है कि परवेश वर्मा, मनजिंदर सिरसा, अरविंदर लवली, कपिल मिश्रा और जितने भाजपा के उम्मीदवार दिल्ली में जीते हैं। उन्होंने एक मिसाल कायम की है कि कैसे लोग एक बदलाव चाह रहे थे।
दिल्ली में लोकतांत्रिक प्रजातांत्रिक और राष्ट्र निर्माण की जीत : अरुण सूद
भाजपा चंडीगढ़ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मेयर अरुण सूद ने दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर इसे लोकतांत्रिक प्रजातांत्रिक और राष्ट्र निर्माण की जीत बताया। सूद ने कहा कि 27 वर्षों के बाद में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकार के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन दिल्ली प्रदेश में हुआ है जो कि दिल्ली को विकास की दृष्टि में आगे बढ़ाएगा। उन्होंने ने कहा है कि अब देश और दिल्ली में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति के तहत विकास कार्य आरंभ होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज आत्मनिर्भर बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है और 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बने की ओर आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आदि भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के जन जन तक जन-जन तक केंद्र सरकार की योजनाएं और भाजपा की नीतियों से लोगों को अवगत करवाया जिससे जनता का रुझान भाजपा की ओर बढ़ा तथा भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ता रहा और भाजपा की जीत हुई है।