Chandigarh News: रायपुर खुर्द में अवैध निर्माण पर चंडीगढ़ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

0
255

चंडीगढ़ (आज समाज): चंडीगढ़ प्रशासन के आदेशानुसार शुक्रवार सुबह भारी पुलिस बल के साथ एन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट ने रायपुर खुर्द में अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। इस अभियान के तहत इलाके की बिजली का कनेक्शन पहले ही काट दिया गया था।
सुबह से दोपहर तक कई अवैध निर्माणों को तोड़ दिया गया। हालांकि, एक बिल्डिंग में स्थित मैक्स आउट फिटनेस जिम, जेब्रोनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, प्रिंटिंग प्रेस, रुद्रा वेब सॉल्यूशन, पेपर क्राफ्ट इवेंट मैनेजमेंट एंड इनोवेशन, द जे एन सॉल्यूशन, और पथ केयर डायग्नोस्टिक्स आदि ऑफिसों के मालिकों को अपना सामान निकालने के लिए शाम 6:30 बजे तक का समय दिया गया है।
वहीं कार्रवाई के दौरान किराना शॉप, गजराज ट्रैवल्स, डीटीडीसी कूरियर, छत पर लगा टावर, के मालिक अपना सामान भी नहीं निकाल पाए , सर का सारा सामान मलवा के ढ़ेर के नीचे दब गया ।
ऑफिस और कंपनियों के मालिक जल्द से जल्द अपना सामान निकालने के लिए लेबर की मदद लेते नजर आए। कुछ मालिकों ने अपने ऑफिस में पड़ी बेड और कुर्सियां भी लेबर को देने का प्रस्ताव रखा ताकि बाकी का सामान जल्द से जल्द निकाला जा सके।