(Chandigarh News) जीरकपुर। बीती शनिवार रात को 17 वर्षीय नाबालिग युवक मौलिक वर्मा द्वारा पुलिस केस के डर से खुदकुशी कर ली थी। लेकिन परिवारिक मैंबरों द्वारा मौलिक का संस्कार करने से मना कर दिया और स्कूल प्रसाशन व चंडीगढ़ साइबर सैल के एएसआई पर पर्चा दर्ज करने की मांग की जा रही थी। हालंकि सोमवार को परिजनों द्वारा मृतक देह का संस्कार करने के लिए श्मशान भी पहुंच गए थे। लेकिन जीरकपुर पुलिस ने जब अपने वायदे के अनुसार पर्चा दर्ज नही किया तो परिजनों संस्कार किए बिना देह को वापिस घर ले आए थे। लेकिन परिवार द्वारा सोमवार को देर रात तक थाने में पर्चा होने का इंतजार करते रहे। अगले दिन जब पर्चा नही हुआ तो हताश परिवारिक मैंबरों ने मंगलवार को शाम करीब चार बजे मौलिक वर्मा का अंतिम संस्कार कर दिया।
परिवारिक मैंबरों में पुलिस से सहयोग ना मिलने के कारण काफी रोष पाया गया
इस दौरान सेंकड़े लोग अंतिम यात्रा में मौजूद थे। मंगलवार को जब परिवारिक मैंबरों में जीरकपुर पुलिस से पर्चा सबंधी बात की तो वह फिर से टाल मटोल करने लगे। जिसके बाद रोष जाहिर करते हुए परिवारिक मैंबर डीएसपी जीरकपुर जसपिंदर गिल के दफ्तर पहुंचे तो उन्होंने 174 की कार्रवाई कर आगामी जांच करने का अस्वाशन दिया। परिवारिक मैंबरों में पुलिस से सहयोग ना मिलने के कारण काफी रोष पाया गया।
मृतक मौलिक की मां रितु ने कहा के वह जब तक सभी आरोपियों को सजा नहीं दिला देती तब तक चेन से नही बैठेगी। वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ प्रसाशन ने साइबर सैल के एएसआई को संस्पेंड कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बता दें के मीम मामले स्कूल टीचरों व साइबर सैल के एएसआई के दबाव व मारपीट के चलते 17 वर्षीय मौलिक वर्मा ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। लेकिन पुलिस की ढीली कार्रवाई के कारण परिवार काफी हताश नजर आ रहा है।
Chandigarh News : पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज-11 के छात्रों ने हिग्स हेल्थकेयर का दौरा किया