Chandigarh News: राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से 24 जनवरी को चंडीगढ़ में महिलाओं की लंबित शिकायतों के निपटारे के लिए सार्वजनिक सुनवाई की जाएगी। सेक्टर-6 स्थित यूटी गेस्ट हाउस में सुनवाई दोपहर दो बजे से होगी। इसकी प्रधानगी राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन विजय किशोर राहटकर करेगी। वह कैंप के लिए विशेष रूप से चंडीगढ़ आ रही हैं।
लोगों को कैंप का उठाना चाहिए लाभ
मोहाली की डीसी आशिका जैन ने बताया कि किसी भी महिला की कोई शिकायत पेंडिंग हैं तो उसे इस सुनवाई में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अच्छा मौका है। उम्मीद है कि इस कैंप में कापी संख्या में लोग पहुंचेंगे। क्योंकि आयोग के पास चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा से कई शिकायतें जाती है। ऐसे में इस चीज का कई लोगों को फायदा होगा।