Chandigarh News : केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन बिल गलत :पंजाब के चेयरमैन अब्दुल बरी सलमानी

0
3
Chandigarh News

Chandigarh News, डेराबस्सी: माइनिरिटी कमिशन, पंजाब के चेयरमैन अब्दुल बरी सलमानी ने कहा कि केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन बिल गलत है। उनकी पार्टी इस बिल के खिलाफ है क्योंकि वक्फ मुस्लमानों ने किया है और वक्फ की संपत्तियों पर पहला हक मुस्लिमों का ही है। चेयरमैन सलमानी डेराबस्सी में ऑल इंडिया जमात ए सलमानी बिरादरी के प्रदेश स्तरीय इजलास में हिस्सा लेने आए थे।

अब्दुल बरी ने कहा कि उनकी पार्टी इन वक्फ बिलों से असहमत है और ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी में विचाराधीन इन बिलों पर इनके विरोध में अपना स्टैंड रख चुकी है। उन्होंने कहा कि उनका विरोध राजनीति की बजाय अल्पसंख्यक हितों के संरक्षण से प्रेरित है। यह पूछने पर कि मुस्लिम वर्ग से जुड़े कई समुदाय तो इस बिल के हक में हैं, चेयरमैन ने कहा कि ऐसे लोग बिल के दूरगामी दुष्परिणामों से नावाकिफ हैं। पंजाब में अल्पसंख्यकों में वे मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, जैन आदि समुदायों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। इनकी जमीनों, क्रबिस्तान, सामाजिक समस्याओं को वह सरकार से पहल के आधार पर हल कराने के लिए प्रयासरत हैं। वे चाहते हैं कि अल्पसंख्यक समाज के उत्थान, बच्चों को शिक्षा में स्कॉलरशिप, स्किल डेवलपमेंट में सहयोग, सेहत बीमा समेत तमाम सरकारी योजनाओं का बढ़चढ़कर लाभ दिलाने का काम कर रहे हैं। इनमें वक्फ बोर्ड के साथ तालमेल कर विवाद भी सुलझाए जा रहे हैं।