Chandigarh News: सच्ची श्रद्धांजलि केवल किसी महान आत्मा को याद करने में नहीं, बल्कि उनकी यात्रा को जीवंत करने में होती है। बी.आर. अंबेडकर ऑडिटोरियम में आयोजित 25वें सृजनोदय – विवेकानंद स्मृति समारोह में स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित एक अद्भुत झांकी प्रस्तुत की गई।
इस झांकी ने उनके प्रारंभिक संघर्ष, आध्यात्मिक जागृति और शिकागो में वर्ल्ड पार्लियामेंट ऑफ रिलिजंस में दिए गए ऐतिहासिक भाषण को सजीव रूप से चित्रित किया। इस प्रभावशाली प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया, जिससे पूरा सभागार उनकी गहरी शिक्षाओं में डूब गया। लगभग 1,000 उपस्थित जनों की आंखें श्रद्धा और गर्व पूर्ण भावनाओं से छलक उठीं।
सृजनोदय का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के विचारों और दर्शन को प्रसारित करना है, जिसमें शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, सा
डी.सी. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 7, पंचकूला, और डी.सी. मोंटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 13, चंडीगढ़ को प्रतिष्ठित रनिंग ट्रॉफी से संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि स्वामी भीतिहरानंद, सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, चंडीगढ़, ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से छात्रों में “सभी शक्तियां तुम्हारे भीतर हैं, तुम कुछ भी कर सकते हो” का संदेश संप्रेषित किया, जो स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं का मूल है। उनके विचारों ने विद्यार्थियों को आत्म-विश्वास और असीम संभावनाओं की नई प्रेरणा दी।इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. के.एम. पाठक और सम्मानित सदस्य कर्नल एन.आर. बबरवाल तथा श्री एम के भाटिया, उद्योगपति भी उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य, डॉ. पियूष पुंज ने गर्व और आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और इस समारोह को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी विद्यालयों का हार्दिक धन्यवाद किया।