Chandigarh News: सीबीआई ने 30 हज़ार रुपये रिश्वत लेते बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर सुखविंदर सिंह को किया गिरफ़्तार

0
67
Chandigarh News
Screenshot
Chandigarh News: सीबीआई टीम ने मनीमाजरा बिजली विभाग कार्यालय में तैनात जूनियर इंजीनियर को 30 हज़ार की रिश्वत लेते रंगेहाथ  गिरफ़्तार किया है ।इस जूनियर इंजीनियर की पहचान सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है ।बताया गया है कि सुखबीर सिंह मनीमाजरा के किसी व्यक्ति से उसका काम करवाने की एवज़ में 30, हज़ार रुपया की रिश्वत माँग रहा था ।
इस पर  शिकायत करता ने इसकी जानकारी और  शिकायत सीबीआई को दी । शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने मंगलवार दोपहर को यहाँ बिजली विभाग कार्यालय मनीमाजरा में ट्रैप लगा रखा था ।जैसे ही जूनियर इंजीनियर सुखविंदर ने शिकायतकर्ता से 30, हज़ार रुपये लिए तो वहां पर मौजूद सीबीआई कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया है ।

विभाग ने कई बार किया मनीमाजरा से तबादला सिफ़ारिश कर फिर लग जाता था मनीमाजरा

बताया गया है कि जूनियर इंजीनियर  सुखविंदर सिंह का बिजली विभाग के अधिकारियों ने कई बार मनीमाजरा से तबादला किया ,लेकिन वह किसी न किसी तरह से सिफ़ारिश करके या उच्च अधिकारियों से साठगांठ कर दुबारा मनीमाजरा में ही अपना तबादला करवा लेते था।

लंबे समय से मनीमाजरा में था तैनात बताया गया है कि सुखविंदर सिंह लंबे समय से मनीमाजरा बिजली विभाग में ही तैनात रहा है ।उसकी अधिकतर नौकरी इसी इलाक़े में रही है ।हालाँकि केंद्र सरकार की विजिलेंस गाइड लाइन के मुताबिक़ कर्मचारियों का तबादला समय समय पर करना होता है ,लेकिन ये ऐसा जूनियर इंजीनियर था जो मनीमाजरा में ही अपनी नौकरी करना चाहता था और यहीं पर ही ड्यूटी कर रहा था।

पहले भी मिली थी कई शिकायतें बताया गया है कि इस जूनियर इंजीनियर सुखविंदर की कई शिकायतें मिली थीं ,लेकिन किसी न किसी तरह यह है बच जाता रहा है।

बनाईं है काफ़ी अधिक प्रॉपर्टी सीबीआई कर रही है जाँच

सीबीआई सूत्रों का कहना है कि सुखविंदर सिंह ने जूनियर इंजीनियर रहते यहाँ मनीमाजरा और इसके आस पास के एरिया में काफ़ी अधिक प्रॉपर्टी बनायी हुई है ।वहीं इसकी बेनामी प्रॉपर्टी के अलावा काफ़ी अधिक संपत्तियों की भी जानकारी मिली है ।विभाग उसकी भी जाँच कर रहा है ।वहीं सीबीआई उन सभी उच्च अधिकारियों की भी जाँच करेगी जो इसे बार बार मनीमाजरा में ही पोस्टिंग देते रहें हैं ।