चंडीगढ़ (आज समाज): चंडीगढ़ पुलिस द्वारा पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट संगठन के प्रधान विकास मलिक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। चंडीगढ़ के सेक्टर 3 पुलिस स्टेशन मे यह मामला दर्ज किया गया है। यह मुकदमा लड़ाई झगड़े के एक मामले में दर्ज हुआ है। इसमें विकास मलिक के साथ कुणाल, दिनेश जांगड़ा और एक अज्ञात व्यक्ति को भी आरोपी बनाया गया है। यह मुकदमा दर्ज होने के बाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने जनरल हाउस की मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में प्रधान का इस्तीफा मांगा जा रहा है।
क्या था मामला
मामले में हाई कोर्ट के ही एक वकील रंजीत सिंह ने शिकायत दी थी। शिकायत मे रंजीत ने कहा था कि वह विकास मलिक और स्वर्ण सिंह के खिलाफ कोई केस लड़ रहा था । वह इस केस के संबंध में वकील विकास मलिक के दफ्तर में एक समन देने गए थे। वहां पर 7-8 लोग पहले से ही बैठे हुए थे। जिनमे से वह कुछ लोगों को जानता भी था । इसी दौरान उसके साथ मारपीट की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया है। पहले भी बार एसोसिएशन के प्रधान विवादों मे रहे चुके हैं। 3 महीना पहले जनरल हाउस की बैठक मे प्रधान और सेक्रेटरी के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया था। उन पर आरोप थे की बार-बार मांगने के बावजूद भी इन्होंने अकाउंट की स्टेटमेंट कार्यकारी समिति को नहीं जमा कराई थी। जबकि बार काउंसिल में अकाउंट स्टेटमेंट हर महीने जमा करने का प्रावधान है।