Chandigarh News: पुरानी रंजिश के चलते ज्वेलरी शॉप के मालिक से मारपीट का मामला

0
61
Chandigarh News
Chandigarh News,  जीरकपुर: गांव पभात में पुरानी रंजिश के चलते ज्वेलरी शॉप के मालिक से मारपीट का मामला सामने आया है। जीरकपुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।  पुलिस को दी शिकायत में ज्वेलरी शाप के मालिक विनोद कुमार ने बताया कि बीती 8 नवंबर रात करीब 9 बजे के आसपास वह दुकान पर अकेला था इस दौरान गांव के ही रिंकू प्लंबर ने उसकी दुकान के बाहर आकर बिना किसी बात के उसे गालिया निकालनी शुरू कर दी जिसको उसने व आसपास के लोगों ने समझने की कोशिश की लेकिन व नहीं माना और गली-गलोच करके घर की तरफ चला गया।
विनोद कुमार ने बताया कि उसने मामले की जानकारी अपने छोटे बही मनोज कुमार को दी। जिसके बाद वह अपने भाई मनोज और माँ सुनीता रानी के साथ 10 बजे के करीब रिंकू के घर गलियां निकालने संबंधी पूछने गए। जब वे रिंकू के घर पहुंचे तो रिंकू के लड़के यश वर्मा , सुजल वर्मा और रिंकू के पिता रोनकी राम ने घर से बाहर निकलते ही  उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।  जब उन्होंने शोर मचाया तो आसपास रहते लोग अपने घरों से बाहर आ गए मौके पर लोग इकट्ठा हो गए जिसको देखते हुए उक्त हमलावर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद मनोज ने उसे ढकोली के सरकारी हेल्थ सेंटर में भर्ती करवाया जहां से उसे सेक्टर 32 चंडीगढ़ रेफर कर दिया। इलाज के बाद छुट्टी मिलने के बाद उसने मामले की शिकायत जीरकपुर पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिंकू, यश वर्मा, सुजल वर्मा और रोनकी राम के खिलाफ 115 (2) , 126(2) , 296, 3(5) बीएनएस के तहत केस  दर्ज किया है।