Chandigarh News: कार का हुआ काफी नुकसान, बाल बाल बचा चालक

0
76
Chandigarh News
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह पर सीवरेज के ढक्कन टूटे पड़े हैं और वहां पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं जिनके कारण राहगिरों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।दूसरी तरफ जब स्ट्रीट लाइट भी बंद हो और आगे गहरा गड्ढा आ जाए तो भगवान ही बचा सकता है।
बीती रात हुई एक घटना में स्थानीय पटियाला रोड से गांव पभात को जाने वाली सड़क पर सीवरेज के टूटे हुए ढक्कन के कारण बने हुए गहरे गड्ढे में एक कार धंस गई और उसका भारी नुकसान हो गया।कार चालक विनोद कुमार ने बताया कि वह अपनी कर नंबर पीबी65एआर6218 में सवार होकर किसी काम के लिए जा रहा था तो अचानक उसकी कार एक गहरे गड्ढे में धंस गई और उसकी कार का काफी नुकसान हो गया।
जब उसने कार से उतरकर देखा तो वहां पर सीवरेज का ढक्कन टूटा हुआ था और दूसरी और वहां पर अंधेरा था जिसके चलते उसकी कार हादसा ग्रस्त हुई। जिक्र योग्य है के यहां पर पहले भी ऐसे कई हादसे हुए हैं और अंधेरे के कारण एक व्यक्ति की टांग भी यहीं पर गिरने से टूट गई थी। विनोद कुमार ने कहा कि जगह-जगह पर पड़े हुए ऐसे ढक्कनों को जल्द से जल्द ठीक करवा देना चाहिए।