Chandigarh News | जीरकपुर : जीरकपुर बलटाना एरिया में स्थित एक होटल में शादी अटेंड करने आए एक व्यक्ति की कार होटल के बाहर से चोरी हो गई। राम करण निवासी रविंद्रा एन्क्लेव फेस-1 बलटाना ने बताया कि जीरकपुर-पंचकूला हाईवे पर बलटाना एरिया में स्थित एक होटल में वह शाम के समय शादी में गया था। इस दौरान होटल की पार्किंग फुल होने के चलते गाड़ी हाईवे की सर्विस रोड पर खड़ा कर दी। जब रात करीब 11:30 बजे वह होटल से बाहर आया तो उसकी कार गायब थी। जिसकी उसने अपने स्तर पर काफी तलाश की, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई, पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
|