Chandigarh News: डेराबस्सी ढ़कोली रोड पर मुबारिकपुर में घग्गर नदी पर बने कॉजवे की रेलिंग के लिए लगे पिलर्स तोड़कर बीती रात तो एक कार भी ही कॉजवे से नीचे घग्गर में जा गिरी। गनीमत रही कि वहां पानी नहीं था और ऊंचाई भी कम थी जिससे चालक को मामूली चोटें ही आई। लोगों ने राहगीरों की सेफ्टी यकीनी बनाने के लिए पिलर्स रुपी इस रेलिंग को दुरुस्त करने की पुरजोर मांग की है।
जानकारी मुताबिक बीते साल बाढ़ के दौरान ओवरफ्लो पानी की मार व वाहनों की टक्कर से आधे से ज्यादा पिलर्स डैमेज हो चुके हैं। कई तो पूरी तरह जड़ से खत्म हो चुके हैं। बाकियों के बीच के सरिए का जाल भी साफ नजर आने लगा है। मामूली ठसक लगने पर बचे खुचे भी जड़ से खत्म होने के कगार पर हैं।
बीती रात ढ़कोली से चंडीगढ़ आते हुए कार नदी की अपस्ट्रीम की तरफ नीचे जा गिरी। कार नदी का पानी वाले हिस्से की बजाय रेत समेत पक्के क्षेत्र में गिरी और उसके चारों टायर ऊपर व छत नीचे हो गई। गनीमत रही कि इसके यात्री हादसे में सलामत रहे। सुबह बिना कार्रवाई कराए कारसवार क्रेन की मदद से कार निकालकर चलते बने। इस मामले में कोई पुलिस मदद नहीं ली गई।
लोगों का कहना है कि आने वाले समय में धुंध व कोहरा कहीं ज्यादा बढ़ जाएगा। राहगीरों की सेफ्टी पिलर्स न होने या खस्ताहाल होने से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। इस बारे पीडब्ल्यूडी(बीएंडआर) के जेई गुलाब सिंह ने बताया कि बीते साल बाढ़ के बाद इस साल कॉजवे की मरम्मत पर 14 लाख रुपए खर्च कर इसे मजबूती दी गई परंतु रेलिंग रुपी पिलर्स ठीक नहीं किए गए। वे अपने उच्चाधिकारियों से बात कर पिलर्स की मरम्मत के अलावा सेफ़्टी के अन्य उपाय भी दुरुस्त करवाएंगे।