Chandigarh News : सी.डब्ल्यू.एस.एन. बच्चों की वार्षिक खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना दमखम

0
124
C.W.S.N. Children showed their strength in the annual sports competition

(Chandigarh News) चंडीगढ़। गवर्नमेंट हाई स्कूल सेक्टर 54 में दिव्यांग बच्चों का वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी हुनर को निखारते हुए अपना शीर्ष प्रदर्शन किया गया। क्लस्टर स्तर पर वार्षिक खेल प्रतियोगिता हेड कुलदीप कौर की देखरेख में आयोजित किया गया। इस मौके पर जीएचएस-54 के स्कूल हेड कुलदीप कौर, सी आर सी कुलजजीप कौर, यू आर सी राजेश कुमार, रिसोर्से टीचर स्मृति शर्मा, पूजा वर्मा, वंदना, सुमनदीप, राहुल, रीमा और सुखविंदर कौर सहित अन्य स्कूल स्टाफ मौजूद रहे। समारोह में दिव्यांग बच्चों ने 50 मीटर, 100 मीटर दौड़, हर्डल रेस, शटल, लेमन रेस, योगा और डांस में उत्साह के साथ हिस्सा लिया। खेल प्रतियोगिता के साथ-साथ कल्चरल एक्टिविटी का भी आयोजन किया गया।

इस वार्षिक प्रतियोगिता के इंचार्ज कुलदीप कौर ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और दमकल दिखाने वाले बच्चों को मेडल और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस वार्षिक प्रतियोगिता के इंचार्ज कुलदीप कौर ने रिसोर्स टीचर्स और सीडब्ल्यूएसएन इंचार्ज को सम्मानित भी किया।

Chandigarh News : नवनियुक्त आईपीएस थाना प्रभारी को मिलकर समस्या से करवाया अवगत ।