Chandigarh News: नगर परिषद द्वारा बिल्डिंग की गई सील

0
86
Chandigarh News
Chandigarh News: नगर परिषद द्वारा अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। बावजूद इसके अवैध निर्माण रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। लेकिन सरकारी आदेशों की बात करें तो नगर परिषद इस समय इतनी सरगरम है के रविवार छुटी वाले दिन भी बिल्डिंग सील करने की कार्रवाई की जा रही है।
चंडीगढ़ अंबाला रोड पर स्थित पूर्व विधायक एनके शर्मा के पुराने दफ्तर के ठीक पीछे एक दो मंजिला बिल्डिंग को सील किया गया है। इस बिल्डिंग मालिक को नगर परिषद द्वारा पिछले महीने एक नोटिस जारी कर काम बंद करने व नक्शे सबंधी कागजात दिखाने के लिए बोला गया था।
लेकिन निर्माणकर्ता द्वारा ना तो काम बंद किया गया और ना ही नक्शे सबंधी कागजात दिखाए गए। जिसके चलते नगर परिषद की बिल्डिंग ब्रांच द्वारा रविवार को सील कर दिया गया है। बिल्डिंग ब्रांच द्वारा बिल्डिंग फ्रंट पर लाल टेप लगा दी है और नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।
बता दें के दो दिन पहले नगर परिषद द्वारा रविंदरा एंकेलव में सुखना चो के अतिक्रमण एरिया में अवैध रूप से बनाए गए दो निर्माणों को तोड़ दिया था और पिछले महीने वीआईपी रोड छह अवैध बिल्डिंगों को सील किया था। जोकि पिछले सरकारों में कभी नही हुआ। यह पहली बार हुआ है के सरकार अवैध निर्माणकर्ताओं के खिलाफ सख्त है।
बात यहीं खत्म नही होती इन बिल्डिंगों के इलावा भी शहर में कई अवैध निर्माण अभी भी बिना डर व भ्रष्टाचार के चलते चल रहे हैं। जो नगर परिषद के कई अधिकारियों की सह पर चल रहे हैं। कई बिल्डिंगें ऐसी हैं के जो नियमों को पूरा नही करती लेकिन फिर भी उनके नक्शे पास हैं।
इन सभी की जांच होनी चाहिए ताकि शहर में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ एक समान कार्रवाई होनी चाहिए। हलांकि बिल्डिंगे सील करने की कार्रवाई से लोगों द्वारा अधिकारियों को सराहना की जा रही है। लेकिन लोगों द्वारा सभी के खिलाफ एक समान जांच की मांग भी की जा रही है।