Chandigarh News: एक्शन मोड में नजर आई बिल्डिंग इंस्पेक्टर शिवानी बंसल

0
153
Chandigarh News

Chandigarh News: पिछले दिनों से चर्चा में चल रही मालवा होम्स में आज नगर कौंसिल जीरकपुर की बिल्डिंग इंस्पेक्टर शिवानी बंसल द्वारा कार्रवाई करते हुए वहां पर बना रहे फ्लैटों को सील करने की कार्रवाई की है। जिक्र योग्य है के दो दिन पहले नगर कौंसिल द्वारा जीरकपुर के नायब तहसीलदार को पत्र लिखकर इन फ्लैटों की रजिस्ट्री पर रोक लगाने के लिए कहा था। इस संबंधी लगातार खबरें प्रकाशित होने और मामला डीसी मोहाली कोमल मित्तल के संज्ञान में आने के चलते नगर कौंसिल द्वारा आज की यह कार्रवाई की गई है और इमारत को सील करके उसके आगे नोटिस भी लगा दिया गया है जिसमें लिखा गया है कि आपके द्वारा प्लॉट नंबर 8 मालवा होम्स नाभा में एस प्लस 3 प्लाटों का निर्माण किया जा रहा है जिस संबंधी आपको नोटिस नंबर 234 दिनांक 2 अप्रैल 2025 को जारी करके निर्देश दिए थे कि आप अपने निर्माण संबंधी मंजूरी संबंधी दस्तावेज दफ्तर में पेश करो लेकिन इस संबंधी आपके द्वारा ऐसा नहीं किया गया और ना ही निर्माण कार्य रोका गया है इसीलिए कार्रवाई करते हुए आज आपके निर्माण को सील किया जाता है उल्लंघन करने अथवा सील को तोड़ने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।