Chandigarh News: सब कुछ जानकार भी अनजान बन रहे हैं बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय बराड़

0
81
Chandigarh News
Chandigarh News: जीरकपुर शहर में धड़ल्ले से अवैध निर्माण चल रहे हैं जिस संबंधी शुरू से ही नगर कौंसिल अधिकारियों के पास शिकायतें पहुंचने के बावजूद भी नगर कौंसिल अधिकारी उसे निर्माण को नहीं रोकते जिस बात से आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिकायत मिलने के बाद भी अवैध निर्माण को ना रोकने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं या तो अधिकारी निर्माण कर्ता से डरते हैं अथवा दूसरी अंदर की बात भी हो सकती है। इस संबंधी शिकायतकर्ता द्वारा सीधे-सीधे आरोप लगाए जाते हैं के शहर में जितने भी अवैध निर्माण हो रहे हैं उन्हें नगर कौंसिल अधिकारी मिली भगत से ही मुकम्मल करवाते हैं।
एक ऐसा ही मामला ढकोली क्षेत्र में दशमेश एनक्लेव की मार्केट में सामने आया है जिसमें निर्माण कर्ता द्वारा दुकानों का निर्माण किया जा रहा है जब के इस जगह पर रिहायशी इमारत का नक्शा पास करवाया गया है और जो नक्शा पास करवाया गया है वह भी 2012-13 के समय का पास किया हुआ नक्शा है जिसे अभी रिवाइज भी नहीं करवाया गया और इसके आगे कोई पार्किंग की जगह भी नहीं छोड़ी गई।
शिकायतकर्ता के अनुसार जब यह इमारत की नींव भरी जा रही थी उनके द्वारा इस समय से नगर कौंसिल जीरकपुर के बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय बराड़ को शिकायत भेजी थी। उसके बाद जब ग्राउंड फ्लोर का लेंटर डालने की तैयारी चल रही थी उसे समय फिर इस संबंधी शिकायत उक्त अधिकारी को की थी लेकिन उक्त अधिकारी द्वारा अवैध निर्माण कर्ता के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गई और ना ही कोई नोटिस निकल गया है।
उसके बाद पहली मंजिल का निर्माण यहां पर शुरू हो गया जब पहली मंजिल का निर्माण लेंटर तक पहुंचा तब फिर से शिकायतकर्ता द्वारा इस संबंधित शिकायत नगर कौंसिल के बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय बराड़ को की गई लेकिन उसके बाद भी इस निर्माण कर्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई और खाना पूर्ति करने के लिए भी कोई नोटिस तक नहीं निकल गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि इतना सब कुछ होने के बावजूद भी अगर कोई अधिकारियों को ईमानदारी का सर्टिफिकेट देता है तो वह कहां तक जायज है। उन्होंने कहा कि यह जो निर्माण हो रहा है यह अधिकारियों की मिली भगत से ही हो रहा है इसीलिए इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।