Chandigarh News: विकसित भारत के विकास का बजट ; सभी वर्गों का रखा गया ख्याल :कैलाश चंद जैन

0
53
Chandigarh News

Chandigarh News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ के अध्यक्ष कैलाश चंद् जैन ने आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में पेश किए गए बजट को विकसित भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए और ऊर्जावान भारत के सपने को पूरा करने के संकल्प वाला बजट बताया है जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है विशेष तौर पर मध्यम वर्ग की वित्तीय भलाई वाला बजट है।

12 लाख रुपए तक की आय पर शून्य आयकर , छोटे उद्योगों के लिए विशेष क्रेडिट कार्ड योजना, सीनियर सिटीजंस के लिए दोगुनी टैक्स छूट , इनकम टैक्स फाइलिंग को 2 वर्ष से बढ़कर 4 वर्ष करना, वेंडर्स के लिए ऋण सीमा दस हजार से बढ़कर 30 हजार रुपए करना, एमएसएमई व स्टार्टअप के लिए लोन गारंटी कवर में बढ़ोतरी आदि घोषणाओं से छोटे व्यापारियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

कुल मिलाकर यह एक विकसित भारत के विकास का बजट है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तथा पूरी केंद्र सरकार बधाई के पात्र है।