Chandigarh News : बौद्ध भिक्षु एवं चंडीगढ़ निवासी ने बचाई विदेशी मेहमान की जान

0
128
Buddhist monk and Chandigarh resident saved the life of a foreign guest
  • पहाड़ी से फिसल , खाई में गिरा विदेशी, सुरक्षित निकाला बाहर

(Chandigarh News) चंडीगढ़। चंडीगढ हिमाचल के। मकलोड़ गंज मेहमान नवाजी एवं सेवा भाव के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध भारतीय मूल निवासियों ने एक बार फिर इस कहावत को सही सिद्ध किया है , एक अजनबी विदेशी मेहमान की जान बचा कर। मामला मैकलोड़ गंज के भाक्षु नाग पहाड़ी का है , जहां एक विदेशी मेहमान टॉम पहाड़ी से फिसल कर नीचे गहरी खाई में जा गिरे। मौके पर मौजूद चंडीगढ़ निवासी अर्जन सिंह एवं सुमन ने जब इस घटना को देखा तो अपनी जान की परवाह ना करते हुए और समय को ना गवाते हुए, विदेशी मेहमान को बचाने के लिए, गहरी खाई में उतर गए।

अर्जन सिंह ने बताया कि वे अपने मित्र सुमन के साथ मैकलोड़ गंज के भाक्षु नाग पहाड़ी पर ट्रैकिंग करने आए हुए थे, ट्रैकिंग के समय उन्होंने देखा किविदेशी मेहमान टॉम भाई साहब पहाड़ी से फिसल कर नीचे पत्थरों से भरी खाई में गिर गए , ऊपर से देखने पर हमें लगा कि यह अचेत हो गए हैं, इनको देखते ही हम दोनों कूद कर नीचे गए, इनको उठाया, इनके सिर के पीछे से खून बह रहा था, मैंने अपने रुमाल से उसको रोका,

जैसे तैसे हमने इनको होश में लाने का प्रयास किया । होश में लाने के बाद, टॉम को कंधों पर उठाकर, गहरी खाई से ऊपर लेकर आए । इनको कंधों पर लेकर आना काफी मुश्किल हो रहा था, तभी वहां देवदूत की तरह एक भारी भरकम बौद्ध भिक्षु आए और उन्होंने इनको अपने कंधों पर उठाया और ऊपर उन्हें, उस जगह तक ले आए , जहां पर हम ट्रैक कर सकते थे । वहां पर हमने टॉम कोb पानी पिलाया और उनकी कुशल पूछी, सब कुछ ठीक लगने पर हम इनको अपने साथ ही नीचे मैकलोडगंज तक लेकर आए ।

रास्ते में जब हम सांस लेने के लिए रुके तो भाई साहब टॉम इमोशनल होकर रोने लगे और कहने लगे यू आर एंजेल्स । टॉम भाई साहब बच तो गए पर इनके सिर के पीछे कुछ टांके आए और थोड़ा सा खून बहा, वह खून मेरे जैकेट में भी लग गया था। किसी की जान बचा कर हमें एक सकून मिला।

उन्होंने कहा कि जब हम नीचे कूदे इनको रेस्क्यू करने के लिए तो हमारे दिमाग़ में कहीं नहीं आया कि हम अपना मोबाइल निकालें और वीडियो बनाएं या ऐसा कुछ करें कि हमें लोग देख सकें,ऊपर आने पर हमें खेद भी हुआ कि अगर ऐसी वीडियो बनाते तो शायद लोग ज्यादा हमें देखते लेकिन दिल में तसल्ली थी कि हमने ऐसा कुछ नहीं सोचा और सीधे इनको बचाने के लिए कूद पड़े ,कई लोगों ने हमारी वीडियो जरूर बनाई है नीचे कूद कर जाते हुए और इनको रेस्क्यू करते हुए की। परंतु वीडियो बनाने से ज्यादा जरूरी था किसी की जान बचाना।

Chandigarh News : हरियाणा के राज्यपाल ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में सपरिवार माथा टेक पूजा अर्चना की व महामायी का लिया आशीर्वाद