Chandigarh News: चंडीगढ़ के एलांते मॉल से मुल्लापुर छोड़ने के बहाने डेराबस्सी के दो युवकों ने अरुणाचल प्रदेश की एक महिला को अपनी बोलेरो जीप में बिठाया और धोखे से डेराबस्सी ले आए। यहां महिला के दो सेलफोन समेत पर्स छीन कर उसे वहीं धक्का देकर गाड़ी से बाहर फेंक गए। डेराबस्सी एटीएस स्कूल के पास रात के समय हुई इस वारदात के चार दिन बाद पुलिस ने दोनों लुटेरे युवकों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल की गई बोलेरो जीप भी बरामद कर ली है। इन्हें डेराबस्सी कोर्ट में पेश करने पर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय निखिल उर्फ नबी पुत्र रविंद्र कुमार और 19 वर्षीय गौरव पुत्र जसविंदर सिंह वासी दादपुरा मोहल्ला डेराबस्सी के तौर पर हुई है। हैरानी की बात है कि गौरव का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ स्नेचिंग का मामला 5 महीने पहले दर्ज हुआ था।
3 अक्टूबर को डीएवी स्कूल के समीप उसने एक पैदल युवती का पर्स छीना और फरार हो गए। गिरफ्तारी से बचने के लिए जब उसने दीवार फांदी तो उसकी टांग भी टूट गई थी। बावजूद इसके वह क्राइम की दुनिया में सरगर्म रहा। वारदात में जीप डेराबस्सी की बताई गई है जिसका चालक निखिल था जिसमें गौरव भी मौजूद था।
जानकारी देते हुए एएसआई दौलत सिंह ने बताया कि वीरवार 20 फरवरी को डेराबस्सी के एटीएस स्कूल के समीप लूट की वारदात हुई थी। अरुणाचल प्रदेश मूल की 38 वर्षीय सीमा जासु किसी कोर्ट पेशी के चलते चंडीगढ़ ट्रेन से आई हुई थी और वह मुल्लापुर गरीब दास किराए पर कमरा लिए रह रही थी।
20 फरवरी की रात को एलांते मॉल से बाहर आने पर सड़क पर उसे दोनों युवक सफेद बोलेरो जीप संख्या पीबी 65 बीजी 2390 में दिखे। जीप रुकने पर महिला ने मुल्लापुर गरीबदास तक छोड़ने का उनसे अनुरोध किया। युवक मुल्लापुर छोड़ने की बजाय सीमा को डेढ़ घंटे तक इधर-उधर गाड़ी में घूमाते रहे और बाद में डेराबस्सी के एटीएस स्कूल के समीप सुनसान जगह पर उसे जबरदस्ती पर छीन लिया जिसमें दो सेल फोन और ₹7000 की नगदी व दो एटीएम कार्ड थे।
बाद में उसे गाड़ी से धक्का देकर बाहर फेंक दिया। इस वारदात में सीमा के दाएं घुटने में चोट भी आई है। जैसे तैसे वह डेराबस्सी सिविल अस्पताल पहुंची जहां अगले दिन पुलिस ने बयान दर्ज कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया ।
इसके बावजूद आरोपियों का पता नहीं चल पा रहा था। डेराबस्सी पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाले। रात को करीब 9:30 बजे एक महिंद्रा बोलेरो जीप संदिग्ध हालत में आती जाती नजर आई। क्लोज कैमरा करने पर उसका नंबर ट्रेस किया गया और मालिक से संपर्क साधा तो आरोपियों की पहचान हुई। डेराबस्सी कोर्ट में पेश करने पर दोनों आरोपियों का दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल हुआ है। उन्होंने बताया कि लूट गया कैश और सेल फोन की रिकवरी के प्रयास किया जा रहे हैं, वहीं गाड़ी के असली मालिक का भी पता लगाया जा रहा है। जल्द हर इसमें कई अहम खुलासे होंगे।