Chandigarh News: चंडीगढ़ अंबाला रोड पर पड़ती सिल्वर सिटी मेन में गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड के साथ बलिंक ईट नामक कंपनी के डलिवरी बॉय व उसके करीब डेढ़ दर्जन साथियों ने मारपीट की और उन्हें जख्मी कर दिया। जिसकी शिकायत घायल दोनों सिक्योरिटी गार्डस ने पुलिस को दे दी है।
पुलिस सीसीटीवी व शिकायत के आधार पर हमलवार युवकों की तलाश कर रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायकर्ता जर्मनजीत सिंह व गुरविंदर सिंह ने बताया कि वह रात करीब 8 बजे बलिंक ईट कंपनी का डलिवरी बॉय गेट पर आया और अंदर जाने के लिए बोलने लगा तो हमने उसे एंट्री करवाने के लिए बोला तो उसने गलत एड्रेस लिखवा दिया।
जिसके चलते डलिवरी बॉय को सामान मालिक के साथ बात करवाने के लिए बोला तो वह बात करवाने के बाद सिल्वर सिटी मेन में कोठी में डलिवरी देने के बाद वापिस आया तो वह जाते हुए उन्हें गालियां निकालने लग गया। जिसपरु उन्होंने उसे रोक कर कारण पूछा तो वह बदतमीजी करने लगा।
जिसके बाद वह वहां से चला गया और कुछ समय बाद वह डलिवरी बॉय अपने साथ करीब 15 से 16 युवकों को ले आया और उनपर हमला कर दिया। हमले के दौरान उन्होंने हमारी दोनों से मारपीट की, शिकायकर्ता जर्मनजीत ने बताया की इस दौरान उसकी बाजु पर चोटें आई और उसके साथी गुरविंदर के सर व पीठ पर चोटें आई और उसकी पग भी उतार दी।
जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को 112 नंबर पर दे दी थी और थाने जाकर लिखित शिकायत भी दे दी है। मामले के सबंध में जांच अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया की शिकायत व आसपास की सीसीटीवी के आधार पर हमलवारों की तलाश की जा रही है। फिलहाल अभी कोई गिरफतारी नही हुई है।