Chandigarh News: पार्किंग एरिया में लगाए जा रहे हैं बोरवेल

0
12
Chandigarh News

Chandigarh News, जीरकपुर: शहर में पीने वाले पानी का लेवल इतनी तेजी से गिर रहा है के आने वाले कुछ वर्षों में पानी खत्म हो जाएगा। जिसका जिम्मेवार खुद इंसान व प्रसाशन होगा। क्योंकि शहर में धड़ल्ले से बिना मंजूरी और नियमों के उलट बोरवेल किए जा रहे हैं। जिसे रोकना प्रसाशन कि जिम्मेवारी होती है। हैरानी की बात तो यह है के शहर में सेंकड़े बोरवेल लग चुके हैं जो बिना मंजूरी के लगा दिए गए हैं। जिस तरफ ना तो प्रसाशन ध्यान दे रहा है और ना ही लोग इस तरफ ध्यान दे रहे है। वहीं दूसरी ओर नगर परिषद के अधिकारियों के हालत यह हैं के वह यदि किसी बोरवेल का काम बंद करवाते हैं तो कुछ मिनटों बाद ही कान दुबारा शुरू हो जाता है। चंडीगढ़ अंबाला हाइवे पर स्थित एक व्यपारिक प्रोजेक्ट की पार्किंग में बोर किया जा रहा था। जिसकी शिकायत के बाद नगर परिषद की टीम ने काम तो बंद करवा दिया था लेकिन वह दुबारा शुरू कर हो गया।

 

इसके इलावा वीआईपी रोड पर भी दो बोर हो रहे हैं और बिग बजार के सामने भी व्यपारिक प्रोजेक्ट द्वारा पार्किंग में ही बोर किया जा रहा है। जिसे रोकने में नगर परिषद की टीम नाकाम साबित हो रही है। परेशानी तो इस बात की है इन लोगों द्वारा अपने फायदे के लिए पार्किंग में हो बोरवेल कर दिया जाता है। जबकि इसकी परमिशन किसी हालत में नही मिल सकती है। लेकिन बावजूद इसके धड़ल्ले से शहर में बोर किए जा रहे है और बड़े स्तर पर पानी को व्यर्थ गवाया जा रहा है। वहीं नगर परिषद के अधिकारियों को यह नही पता के इस काम को रोकने के लिए कौन जाएगा। वह एक दूसरे पर आरोप मढ़ते जा रहे है। हैरानी की बात तो यह है के सोमवार को नगर परिषद ने काम बंद करवाया तो वह काम आधे घंटे बाद फिर शुरू हो गया था और अधिकारियों का कहना था के कल फिर बंद करवा दिया जाएगा। जबकि तक बोरवेल का काम पूरा हो जाएगा। क्योंकि यह बोरवेल पिछले चार दिनों से चल रहा है।