Chandigarh News: दिसंबर को सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सीमा सुरक्षा बल पश्चिमी कमान, चंडीगढ़ द्वारा बीएसएफ कैम्ंपस लखनौर, मोहाली एवं बीएसएफ कैम्पस, इण्डिस्ट्रियल एरिया, फेस-2, चण्डीगढ़ में सीमा सुरक्षा बल के 60वें स्थापना दिवस का आयोजन 30 नवंबर एवं 01 दिसंबर 2024 को बड़े धूमधाम से किया गया।
30 नवंबर को बीएसएफ पश्चिमी कमान में बल की परंपरा अनुसार सार्वजनिक भोज अर्थात ‘बड़ाखाना’ व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सीमा सुरक्षा बल के जवानों उनके परिवार वालों एवं सेवानिवृत कार्मिकों ने हिस्सेदारी लेकर आयोजन को सफल बनाया।
इसी क्रम में दिनांक 01 दिसंबर को सतीश एस खण्डारे, अपर महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल, पश्चिम कमान ने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बीएसएफ शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, तदोपरांत सभी सीमा प्रहरियों व उनके परिवार को बी एस एफ स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इसके बाद, बी एस एफ के लखनौर (मोहाली) एवं इंडिस्ट्रियल एरिया, दोनों कैम्पस में सामूहिक रूप से वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अपर महानिदेशक व सभी उपस्थित अधिकारी व जवानों ने विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण कर पर्यावरण एवं जलवायु की बेहतरी में योगदान कर धरती की रक्षा करने का संकल्प लिया।
तदोपरांत, सीमा सुरक्षा बल पश्चिमी कमान, चंडीगढ़ ने भारत-पाक सीमा पर सीमा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं को उजागर करने के लिए बीएसएफ परिसर चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया। इस काॅन्फ्रेंस में पश्चिम कमान, सीमा सुरक्षा बल के सतीश एस खण्डारे, .सेवा, अपर महानिदेशक, ओम प्रकाश उपाध्याय, महानिरीक्षक (आॅपरेशनल) व उप महानिरीक्षक मनोज कार्की ने सक्रिय हिस्सेदारी की।
सतीश एस खण्डारे, भा0पु0.सेवा, अपर महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल, पश्चिमी कमान ने प्रेस काॅन्फ्रंेस की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित किया और बल के गठन एवं इसके इतिहास के बारे में अवगत कराया।
पर सीमा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्गम भू-भाग और कठोर जलवायु परिस्थितियों के बावजूद, बीएसएफ के जवान प्रभावी रूप से सीमा-पार अपराधों जैसे घुसपैठ, नशीले पदार्थों, हथियारों/गोला-बारूद आदि की तस्करी को रोके हुए हैं। सीमा पर हो रही ड्रोन गतिविधियों को रोकने के लिए बाॅर्डर पर एंटी ड्रोन सिस्टम को स्थापित किया गया है और ड्रोन के खतरे को कम किया गया है।
इस वर्ष सीमा सुरक्षा बल ने सीमा पर कुल 257 ड्रोन मार गिराये व जब्त किये हैं और कुल 667 किलो मादक पदार्थों को विभिन्न आॅपरेशन के दौरान जब्त किया है, साथ ही 06 घुसपैठियों को भी मार गिराया है। वर्तमान धुंध के मौसम को ध्यान में रखते हुए, सीमा सुरक्षा बल ने बाॅर्डर पर अपनी चैकसी को और भी बढ़ा दिया है, जिससे असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोककर देश के दुश्मनों से सीमाओं की रक्षा की जा सके।
इसके अतिरिक्त, भारत सरकार द्वारा केवड़िया, गुजरात में वृहद स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रम में बी एस एफ ने दी गयी सभी जिम्मेवारियों का बेहतर तरीके से निष्पादन किया है एवं अपनी मुख्य निभायी है, जिसके मुख्य अतिथि हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी थे।
अपर महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल, पश्चिमी कमान ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा एवं नियंत्रण रेखा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों के हित में भारत सरकार द्वारा लागू की गयी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे ई-आवास, आयुष्मान सीएपीएफ, ई-टिकटिंग, सीएलएमएस (केंद्रीकृत शराब प्रबंधन प्रणाली) आदि के बारे में तथा उनके क्रियान्वयन की जानकारी दी। साथ ही बाॅर्डर पर होने वाले विकास कार्यों जिनसे सीमा पर तैनात जवानों को सुरक्षा में मदद के साथ-साथ सीमावासियों के जीवन स्तर में सुधार के बारे में भी विस्तृत चर्चा की।
अंत में, सीमा सुरक्षा बल के अपर महानिदेशक ने दोहराया कि कई चुनौतियों के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर तैनात बीएसएफ के जवान अपने जिम्मेवारी के इलाके में सीमा सुरक्षा बल के आदर्श वाक्य ‘जीवन पर्यंत कर्तव्य’ के अनुरूप प्रभावी ढंग से कार्यवाही कर रहे हैं।