Chandigarh News, जीरकपुर : बलटाना क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से सीमा विवाद चल रहा था। जिसे लेकर सोमवार को दोनों पक्षों में सहमति हो गई और साढ़े पांच फीट का रास्ता छोड़ने के बाद दुपिहर करीब ढाई बजे दीवार बनाने का काम शुरू कर दिया गया था। बलटाना के वार्ड नंबर छह में पड़ती अम्बेडकर कलोनी जो की हरियाणा के एंडस्ट्रियल एरिया के साथ लगता है में जगह को लेकर विवाद चल रहा था। पंचकुला इंडस्ट्रियल एरिया में करीब एक कनाल का प्लाट था जिसका जगह पूरी करने व कब्जे लेने के लिए पंचकुला डीसी के आदेशों पर प्रसाशन पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचा हुआ था। जिसका लोगों द्वारा विरोध किया गया, जबकि तीन दिन पहले भी पेमाइश के दौरान लोगों के विरोध के बाद पंचकुला प्रसाशन को वापिस लौटना पड़ा था।
लेकिन सोमवार को जब सुबह करीब 11 बजे विवाद शुरू हुआ तो लोगों के पक्ष में पूर्व विधायक एनके शर्मा मौके पर पहुंच गए और पंचकुला प्रसाशन को कब्जा लेने से रोका। करीब चार घंटे की बहस के बाद पंचकुला प्रसाशन द्वारा साढ़े पांच फीट रास्ता छोड़कर प्लाट की दीवार करने पर सहमति बनाई तो उसके बाद माहौल ठंडा हुआ और करीब ढाई बजे दीवार बनाने का काम शुरू हुआ। इसके बाद मौके पर पहुंचे बीजेपी के सीनियर नेता बन्नी संधु मौके पर पहुंचे और लोगों के हक में खड़े होते हुए पंचकुला प्रसाशन से लोगों के आने जाने के लिए एक से डेढ़ फीट का रास्ता छोड़ने पर विवाद हुआ। जिसके रास्ते में बढ़ोतरी के बाद दुबारा से काम शुरू करवाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने एनके शर्मा और बन्नी संधु का उनके हक में खड़े होने पर धन्यवाद किया।