(Chandigarh News) चंडीगढ़। आज समाज चंडीगढ़ नगर निगम की कारगुजारी का आलम मनीमाजरा में अनोखा ही है, यहां पर अगर देखे तो एन ए सी के शोरूम के आगे के पार्किंग स्थल पर तो पेड़ पार्किंग चल रही है, लेकिन इसी के साथ वाले ब्लॉक में शोरूम और बूथों की आगे की पार्किंग को बिल्कुल खुला छोड़ा हुआ है। जिस पर पिछले काफी समय से कर बाजार के डीलरों ने अपने ऑफिस खोलकर पक्के तौर पर अपने वाहन खड़े करके अवैध कब्जा किया हुआ है। इसी के अलावा यहां ओपन पड़ी पार्किंग पर बड़े-बड़े टूर ट्रैवल कंपनी वालों ने अपनी बस से खड़ी करके रखते है। यह खुले आम सरकारी पार्किंग और सरकारी जमीन पर कब्जा है।
आम जन का कहना है कि नगर निगम इस तरह से दोहरी नीति कैसे अपना सकता है
जिस पर नगर निगम कोई पक्की कार्रवाई नहीं करता है। क्योंकि दूसरी तरफ अगर नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता यहां पार्किंग स्थल से गाड़ियां हटाकर उनको जप्त करने जा उनके चालान करने आता है तो यह लोग अपनी ऊपर तक पहुंचे लगाकर उनकी कार्रवाई में भी बाधा डालते हैं। आम जन का कहना है कि नगर निगम इस तरह से दोहरी नीति कैसे अपना सकता है। जहां पर लोग कुछ समय के लिए आते हैं, वहां तो पेड़ पार्किंग करके उनसे एक-दो घंटे गाड़ी खड़ी करने के भी पैसे लिए जाते हैं।
जबकि दूसरे तरफ वो की पार्किंग में रात दिन कर डीलरों की गाड़ियां खड़ी रहती हैं उनसे एक पैसे की भी नगर निगम को आमदनी नहीं है कार बाजार को भी एन ए सी की तरह पेड़ कर देना चाहिए यह पर ग्राहकों की गाड़ियां 10 तो 90 गाड़िया रोजाना कार बाजार वालो की खड़ी रहती इस ओर नगर निगम के अधिकारी ध्यान दे निगम की आमदनी में काफी इजाफा होगा लोगों का कहना है कि यह सरासर गलत है इस एरिया के सारी पार्किंग स्थलों को पेड़ पार्किंग में तब्दील करना चाहिए। जिससे लोगों के अवैध कब्जे तो हटेंगे ही और जो लोग रात दिन यहां पर अपनी गाड़ियां खड़ी करेंगे उनको बाकायदा थी नगर निगम को पेड पार्किंग नियम के तहत पर्ची कटेगी, जिससे नगर निगम की आमदनी काफी बढ़ जाएगी।
फोटो भेज दे सुबह कार्यवाही हो जाएगी
कार बाजार के डीलर और टूर ट्रैवलर बस संचालक बड़ी बसें और कारें खड़ी करके कब्जा किया हुआ है इस संदर्भ संयुक्त आयुक्त ईशा कंबोज से फोन पर बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया,चीफ इंस्पेक्टर इन्फोर्समेंट के अवतार गोरिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा फोटो भेज दे सुबह कार्यवाही हो जाएगी