Chandigarh News: सेक्टर 7 के पांचो बूथों के बूथ अध्यक्ष घोषित, सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ चुनाव

0
113
Chandigarh News
Chandigarh News: भाजपा पंचकूला के माता मनसा देवी मंडल के शक्तिकेंद्र सेक्टर 7 के प्रमुख सी बी गोयल ने मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स की उपस्थिति में बूथ संख्या 83 सतीश चंद्र गोयल, बूथ संख्या 84 एम आर बंसल, बूथ संख्या 85 जे एल अरोरा, बूथ संख्या 86 धनराज मेंदीरत्ता और बूथ संख्या 87 बिमल शर्मा को माला और पार्टी का पटका पहना कर बूथ अध्यक्ष बनने की बधाई दी।
सी बी गोयल ने बताया की सभी नवनिर्वाचित बूथ अध्यक्षों ने अपने पिछले कार्यकाल में संगठन के कार्यो को निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य किया है, उनके बेहतर कार्यो को देखते हुए शक्तिकेंद्र सेक्टर 7 के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओ एवं पार्टी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से बूथ अध्यक्षों के नाम पर अपनी सहमति व्यक्त की।
नव निर्वाचित बूथ अध्यक्षों को उनके नए कार्यकाल की शुभकामनाये देते हुए सी बी गोयल ने कहा की उनके नेतृत्व में सेक्टर 7 का संगठन पूरे मेहनत और लगन से संगठन को मज़बूत करने का कार्य करेगा। इस मौके पर पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सी बी गोयल ने सभी बूथ अध्यक्षों एवं पंचकूला वासियों को लोहड़ी एवं मकरसंक्रांति की हार्दिक बधाई दी।