Chandigarh News: नजदीकी गांव मुकंदपुर के रहने वाले दो गुटों के बीच पुरानी सियासी रंजिश के चलते खूनी झड़प हो गई। देर रात हुई झड़प के दौरान सिविल अस्पताल जंग का अखाड़ा बना लिया। इसमें पूरे एक दर्जन से अधिक युवक जख्मी हो गए जिनमें गंभीर रूप से घायल सात लोगों को चंडीगढ़ और मोहाली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हिंसा के नंगे नाच के बाद से अस्पताल में दहशत का माहौल है । पुलिस ने दोनों गुटों के करीब एक दर्जन समर्थकों पर क्रास एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरी ओर, अस्पताल में सरकारी प्रॉपर्टी डैमेज करने के आरोप में अलग से एफआईआर दर्ज की जा रही है जिसमें अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज से मदद ली जा रही है।
जानकारी मुताबिक गांव मुकंदपुर गुर्जर बहुल एक गांव है। यहां कांग्रेस समर्थक अनिल कुमार उर्फ हनी पंडित, कैमलो तीर्थ कबड्डी क्लब के प्रधान महीपाल समेत समर्थकों की गांव में हाल ही में सरपंच बनी सुमन के पति मिंटा गुर्जर उर्फ रणजीत सिंह के साथ सियासी और कबड्डी कप को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसके अलावा शुक्रवार को कांग्रेस पक्ष ने अवैध माइनिंग का आरोप लगाकर सरपंच पक्ष के खिलाफ नारेबाजी और प्रशासन को इसकी शिकायत भी दी थी। शुक्रवार रात को ही करीब 10:00 बजे महिपाल के घर पर हमला हो गया जिसने सरपंच पक्ष के लोगों पर हमले का आरोप लगाया। इसमें 32 वर्षीय महिपाल पुत्र सुभाष, 30 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र करण पाल, अंग्रेज सिंह पुत्र अमर सिंह, नायब सिंह पुत्र लाल सिंह उम्र 50 साल, जख्मी हो गए। हनी पंडित के अनुसार वे ज़ख्मियों को लेकर थाना प्रभारी के कहने पर डेराबस्सी सिविल अस्पताल आधे घंटे बाद पहुंचे। इस बीच कांग्रेस के उदयवीर ढिल्लों, कांग्रेस ब्लॉक प्रधान हर्ष ऋषि और अंकित जैन भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि रात करीब 12:15 बजे मिंटा गुर्जर समेत आम आदमी पार्टी के एक एक दर्जन से अधिक समर्थक अस्पताल में आ धमके। उन्होंने पहले बहस और गाली गलौज के बाद उन पर हमला कर दिया।
दूसरी ओर, बुरी तरह जख्मी रंजीत उर्फ मिंटा समर्थकों का इतना ही कहना है कि गांव में हुए झगड़े के बाद वे भी अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे थे जहां पर हनी पंडित गुट के समर्थकों ने कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में उन पर घातक हमला कर दिया। इसमें मिंटा समेत तीन लोग बुरी तरह जख्मी हैं। वायरल वीडियो में भी साफ दिख रहा है की जानलेवा हमला हनी पंडित और उसके साथी कर रहे हैं।
पुलिस ने सरकारी अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज का डीबीआरओ जब्त कर झगड़े के आरोपियों की पहचान करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मनदीप सिंह ने कहा की दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर जांच के बाद दर्ज की जा रही है। उधर मौके का रात को सीएमओ डेराबस्सी धर्मेंद्र सिंह ने दौरा किया जबकि अगले दिन शनिवार दोपहर एसएसपी मोहाली दीपक पारीक, एसपी देहाती मनप्रीत सिंह गिल और डेराबस्सी डीएसपी विक्रम बराड़ ने भी मौके का दौरा किया। एसएसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दे जाएगी। अस्पताल में नाइट ड्यूटी हॉवर्स दौरान सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। जो भी इस मामले में दोषी हैं, उनके खिलाफ शख्स से सख्त कार्रवाई की जाएगी।