Chandigarh News: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि रक्त ऐसे चीज है, जिसे बनाया नहीं जा सकता है। इसकी आपूर्ति का कोई विकल्प नहीं है, बल्कि रक्तदान के जरिये ही रक्त एकत्रित किया जा सकता है। एक बार रक्तदान करने से किसी को नया जीवन मिल सकता है।
संजय टंडन ने सेक्टर-44 मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से लगाए गए रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर हौसला बढ़ाया। रक्तदान शिविर में 45 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया और 100 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
रक्तदान शिविर में पहुंचने पर मुख्यातिथि संजय टंडन का एमडब्ल्यूए अध्यक्ष अनिल वोहरा, चेयरमैन विजय जौहरी व कोषाध्यक्ष दिलजीत ठुकराल ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। वहीं शिविर की अध्यक्षता चंडीगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष चरणजीत सिंह और पार्षद जसमनप्रीत सिंह ने की।
संजय टंडन ने कहा कि रक्तदान में केवल एक यूनिट ब्लड लिया जाता है। समाज में भ्रांतियां हैं कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है, यह बिल्कुल गलत धारणा है। रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है और रक्तसंचार भी बेहतर होता है। इसलिए युवाओं को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। वहीं उन्होंने सेक्टर-44 मार्केट एसोसिएशन द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक संस्थाओं को रक्तदान के लिए आगे आना होगा, तभी लोगों में जागरूकता आएगी।
अध्यक्ष अनिल वोहरा ने रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं और श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट और आजाद टैक्सी यूनियन व पार्क अस्पताल का रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर में सहयोग करने पर आभार जताया।
इस अवसर पर अरविंदर सिंह, रमेश दुग्गल, अजय घई, संदीप धूपर, अनिल गुप्ता, राजिंदर जोशी, टीएस हुंडल, खुशविंदर सिंह, कमलजीत सिंह, बलजिंदर गुजराल, महासचिव, राजन महाजन, प्रीतपाल सोढ़ी सलाहकार, संजीव ग्रोवर, उपाध्यक्ष हरजीत सिंह और चंडीगढ़ व्यापार मंडल से विनोद जोशी प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।