Chandigarh News: रक्तदान महादान, शरीर रहता है स्वस्थ : संजय टंडन

0
46
Chandigarh News

Chandigarh News: भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं हिमाचल के सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

संजय टंडन सेक्टर-7 प्रीमियर एजेंसी द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ करने के दौरान रक्तदाताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने रक्तदाताओं केा बैज लगाकर हौसला बढ़ाया और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर का आयोजन प्रीमियर एजेंसी, श्री शिव कांवड़ महासंघ तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं के सौजन्य से किया गया था।

उन्होंने कहा कि आपात स्थितियों, बीमारी, दुर्घटना सहित प्रसव मामलों में जीवन रक्षा के लिए रक्त अति आवश्यक होती है। कई बार आकस्मिक परिस्थितियों में लोगों को सरलता से रक्त उपलब्ध नहीं हो पाता है। रक्तदान महादान के महत्व को जन-जन समझे। रक्त देने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता। रक्तदान महादान है और रक्तदाता समाज और मानवता के अनमोल सेवक हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।